नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को घरेलू खिलौना उद्योग से विनिर्माण और निर्यात को गति देने के लिये बड़ी सोच और क्षमता निर्माण पर काम करने को कहा. उद्योग संवर्द्धन और आतंरिक व्यापार विभाग में अतिरिक्त सचिव अनिल अग्रवाल ने कहा कि सरकार के आयात शुल्क बढ़ाने और गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जैसे कदमों से आयात में कमी लाने तथा विनिर्माण को बढ़ावा देने में मदद मिली है. और अब उद्योग को बड़ी सोच के साथ काम करने की जरूरत है.
अग्रवाल ने प्रगति मैदान में खिलौना मेले में संवाददाताओं से कहा, ‘राजस्व बढ़ा है लेकिन यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाली कंपनियां) बनने के लिये उद्योग को एक अलग स्तर पर पहुंचना होगा. उन्हें अपने प्रबंधन को पेशेवर बनाने के साथ क्षमता निर्माण पर काम करने की जरूरत है.' कोविड महामारी के कारण मेले का आयोजन तीन साल के अंतराल के बाद किया गया है. 96 स्टॉल देश में बने खिलौनों को प्रदर्शित कर रहे हैं.