अमरोहाःजनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 20 दिसंबर को प्रसव पीड़ा होने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने उसके पेट के अंदर तौलिया छोड़ दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्य विभाग में हड़कंप गया. इसके बाद बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सिंघल ने जांच के आदेश दिए है. फिलहाल पीड़ित की तरफ से अब तक मामले में लिखित शिकायत नहीं की गई है.
नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव में रहने वाले शमशेर अली ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी नजराना को प्रसव पीड़ा होने पर 20 दिसंबर को डॉक्टर मतलूब द्वारा संचालित सैफी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. यहां ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक स्टाफ की लापरवाही के चलते महिला के पेट में तौलिया छोड़ दिया गया था. नजराना ने पेट दर्द की शिकायत डाक्टर मतलूब से की, तो चिकित्सक ने सर्दी का बहाना बताकर पांच दिन बाद यानी 25 दिसंबर को उसे डिस्चार्ज कर दिया था.