देहरादून (उत्तराखंड): हिमालयी राज्य उत्तराखंड में एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के तौर पर समुद्र की तरह वोट पैरासेलिंग एडवेंचर का लुफ्त पर्यटक उठा रहे हैं. अब देश में पहली दफा वाटर साइकिलिंग का कॉन्सेप्ट भी उत्तराखंड में लाया गया है. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भीमताल और देहरादून जिले के आसन बैराज में वाटर साइकिलिंग काफी लोकप्रिय हो रही है.
साहसिक पर्यटन में नए आयाम: उत्तराखंड में लगातार पर्यटन के बढ़ रहे रुझान के चलते साहसिक पर्यटन अपने नए आयाम की ओर बढ़ रहा है. उत्तराखंड में लगातार एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति आकर्षित हो रहे सेनानियों को एडवेंचर स्पोर्ट्स के सेगमेंट में नई एक्टिविटी देना उत्तराखंड पर्यटन विभाग की एडवेंचर विंग के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. ऐसे में पर्यटन विभाग के एडवेंचर विंग ने अब तक समुद्र में की जाने वाली वोट पैरासेलिंग एक्टिविटी शुरू कर दी है. पहले चरण के बाद तीन अलग-अलग डेस्टिनेशन पर इस एडवेंचर एक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा रहा है.
पैरासेलिंग के बाद वाटर साइकिलिंग: पर्यटन विभाग के एडवेंचर विंग के हेड अश्विनी पुंडीर ने बताया कि पिछले साल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर टिहरी झील में पहली बोट पैरासेलिंग एक्टिविटी करवाई गई थी. इसके बाद पर्यटकों के लगातार बढ़ रहे रुझान के चलते और पैरासेलिंग बोट की जरूरत महसूस की गई. जिसके चलते 2 और न्यू पैरासेलिंग बोट को उतारने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा प्रयास किए गए हैं. वहीं इसके साथ-साथ टिहरी के अलावा दो अन्य डेस्टिनेशन को बोट पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी के लिए विकसित किये जाने का प्लान है. कर्नल अश्विनी पुंडीर ने बताया कि टिहरी झील के अलावा दो नये डेस्टिनेशन के रूप में उधमसिंह नगर में नानकमत्ता सागर और बोर जलाशय को इस एक्टिविटी के लिए विकसित किए जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है.
एडवेंचर स्पोर्ट्स में बेहद सेफ है बोट पैरासेलिंग एक्टिविटी: उत्तराखंड पर्यटन विभाग के एडवेंचर विंग के हेड कर्नल अश्विनी पुंडीर के अनुसार यह एडवेंचर स्पोर्ट्स ऐसी एक्टिविटी है, जिसे हर कोई व्यक्ति कर सकता है. यह सुरक्षा की दृष्टि से बेहद आसान है तो वहीं इस एक्टिविटी में पर्यटक को बोट से उड़ाकर बोट पर ही लैंड कराया जाता है. इस एक्टिविटी में किसी भी तरह का जोखिम बेहद कम है. साथ ही इसमें पर्यटक के भीगने होने का डर भी नहीं है.