कुल्लू/लाहौल स्पीति/मंडी/सिरमौर- हिमाचल प्रदेश में पिछले करीब 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश स्थानीय लोगों के साथ-साथ हिमाचल घूमने आए पर्यटकों के लिए आफत बनकर आई है. हिमाचल में हो रही बारिश के कारण कई जगह से पर्यटकों के फंसे होने की सूचना प्रशासन को मिली है जिन्हें या तो रेस्क्यू किया जा चुका है या फिर रेस्क्यू की तैयारी है.
लाहौल के काजा में फंसे 300 लोग- लाहौल स्पीति के काजा में कुछ पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मिलाकर कुल 300 लोग फंसे हुए हैं. ये लोग यहां कैपिंग के लिए गए थे और एक सरकारी रेस्ट हाउस में है. प्रशासन इन लोगों के राहत बचाव कार्य की कोशिश मंगलवार सुबह से शुरू करेगा जब मौसम साफ हो जाएगा. प्रशासन के मुताबिक वहां स्थिति नियंत्रण में हैं क्योंकि उन लोगों के पास फिलहाल भोजन, पानी, दवा और रहने की जगह है.
डीसी लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने जानकारी दी है कि अतिरिक्त उपायुक्त काजा चंद्रताल में फंसे हुए 300 लोगों को बचाने के लिए बीआरओ, आईटीबीपी, स्थानीय लोगों और राजस्व अधिकारियों की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और वो लोसर के करीब है. जहां से कल सुबह मौसम साफ होते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया जाएगा. राहुल कुमार ने बताया कि सेटेलाइट फोन के जरिये उन्हें स्थानीय प्रशासन से जानकारी मिली की 300 लोग फंसे हैं और सभी सुरक्षित हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लाहौल स्पीति की अपडेट ली और उपायुक्त लाहौल स्पीति को निर्देश देते हुए कहा कि चंद्रताल झील के पास फंसे पर्यटकों के लिए खाने-पीने की सामग्री, दवाएं और अन्य आवश्यक सामान भेजने की व्यवस्था करें और जिला प्रशासन उनके बारे में पल-पल की जानकारी दें , ताकि समय पर राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया जा सके.
कुल्लू में पर्यटकों को किया गया रेस्क्यू- कुल्लू के आलू ग्राउंड में भी बारिश के बाद कई कई होटलों में पानी घुस गया, जहां करीब 30 लोग फंसे हुए थे. इन लोगों को प्रशासन सकुशल रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के मुताबिक जिले में छुरडू इलाके से भी 9 और कसौल के एक होटल से 25 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. उन्होंने बताया कि होटल की पहली मंजिल तक बाढ़ का पानी पहुंच गया था. वहीं आलू ग्राउंड में 27 लोग किसान भवन में थे जो करीब 35 घंटे से वहां फंसे हुए थे. इन सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.
होटलों में मौजूद पर्यटक सुरक्षित हैं - डीसी कुल्लू आशुतोष ग्रग ने बताया कि इस समय देशभर से आए कई पर्यटक कुल्लू-मनाली में फंसे हैं. लेकिन सभी सैलानी होटलों में हैं और वे सभी सुरक्षित हैं. होटलों में खाने-पीने की पूरी व्यवस्था है. डीसी ने कहा कि जहां से भी किसी से आपदा में फंसे होने की खबर मिल रही है रेस्क्यू टीमें तुरंत राहत और बचाव कार्य में जुट रही हैं.