श्रीनगर :कोविड-19 की दूसरी लहर (Covid-19 second wave ) और लॉकडाउन (continuous lockdown) ने कश्मीर के पर्यटन उद्योग (Kashmir tourism industry) को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया था. हालांकि, कोविड (Covid-19) की दूसरी लहर (second wave) में गिरावट दर्ज होने के बाद से अब कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों की आस एक बार फिर से जाग गई है. पर्यटकों ने एक बार फिर से कश्मीर का रुख करना शुरू कर दिया है.
जम्मू और कश्मीर सरकार (Jammu and Kashmir government) द्वारा गुलमर्ग (Gulmarg), पहलगाम (Pahalgam) और सोनमर्ग (Sonmarg) जैसे पर्यटन स्थलों (tourist destinations) को खोलने की घोषणा (announcement) के साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि कोविड प्रोटोकॉल (covid protocols) का पालन किया जा रहा है. डल झील (Dal lake) के आसपास के होटल और हाउसबोट में सैलानियों का आना-जाना शुरू हो गया है. पर्यटकों को झील के चारों ओर शिकारा की सवारी (shikhara rides) का आनंद लेते, तस्वीरें क्लिक (clicking photographs) करते और सुखद मौसम का आनंद लेते देखा जा सकता है.
पढ़ें-वैक्सीनेशन के बाद ही कर पाएंगे महाकाल के दर्शन, 28 को खुलेंगे कपाट, ऑनलाइन बुकिंग
पंजाब के पटियाला (Punjab- Patiala) निवासी पर्यटक विजेंद्र सिंह (Vijendra Singh) ने ईटीवी भारत (ETV Bharat) को बताया, यह कश्मीर की मेरी पहली यात्रा है. जम्मू में हमारा कोविड-19 परीक्षण (covid-19 test) हुआ था. परिणाम नकारात्मक (results were negative) आने के बाद ही हमें लद्दाख जाने की अनुमति मिली.
उन्होंने आगे कहा, महामारी के इस समय में प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है. मुझे रास्ते में बताया गया कि यहां के लोग सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर अपने विचार व्यक्त नहीं कर सकते हैं. यहां स्थिति वही है, जो 1984 के दौरान पंजाब में थी. प्रतिबंधों और डर के कारण सच्चाई सामने नहीं आ रही है. साथ ही, यहां एक साल से अधिक समय से इंटरनेट पर प्रतिबंध था.