दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश: नए साल के जश्न के लिए मनाली पर्यटकों से गुलजार, 31 दिसंबर तक सभी होटल बुक - मनाली विंटर कार्निवल

मनाली इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. क्रिसमस के बाद नए साल के जश्न के लिए हजारों पर्यटक मनाली पहुंच चुके हैं. पर्यटन कारोबारी भी सैलानियों के आने से खुश है. मनाली के सभी होटल बुक हो चुके हैं लेकिन पुलिस के लिए कई चुनौतियां भी है. (Tourists in Manali)

Tourists in Manal
नए साल के जश्न के लिए मनाली पर्यटकों से गुलजार.

By

Published : Dec 28, 2022, 10:21 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 10:40 PM IST

मनाली में जाम और पार्किंग बनी समस्या.

मनाली :साल 2022 बीतने वाला है और नए साल के जश्न का इंतजार है. इस जश्न के लिए पर्यटक हिमाचल पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश का हर टूरिस्ट प्लेस इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. मनाली में क्रिसमस के बाद नए साल के जश्न के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं. मनाली के सभी होटल लगभग पैक हो चुके हैं. जिससे पर्यटन कारोबारी काफी खुश है. कोरोना काल में पर्यटन स्थल सूने रहे तो नुकसान पूरी इंडस्ट्री को हुआ. हालांकि इन दिनों मनाली पर्यटकों से गुलजार है, जो प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. (Manali is ready for new year celebration)

क्रिसमस के दिन पहुंचे थे 1 लाख पर्यटक- गौरतलब है कि क्रिसमस को लेकर भी हजारों वाहन मनाली पहुंचे थे. 24 दिसंबर को 10 हजार वाहन अटल टनल से आर-पार हुए थे जबकि 25 दिसंबर को ये संख्या 19,383 थी. 25 दिसंबर को 4569 वाहन बाहरी राज्यों के थे जो अटल टनल से गुजरे थे. इस लिहाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्रिसमस के मौके पर करीब एक लाख पर्यटक मनाली पहुंचे थे.

नए साल के जश्न के लिए मनाली पर्यटकों से गुलजार

पर्यटकों के खिले चेहरे- हिमाचल पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए मनाली फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से है. मनाली में हर साल लाखों पर्यटक देश विदेश से घूमने आते हैं. यहां का मॉल रोड इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. इसके अलावा पर्यटक भारी संख्या में सोलंगनाला और अटल टनल भी पहुंचते हैं. जहां बर्फ के दीदार के अलावा पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक खेलों का मजा भी लेते हैं. मनाली पहुंचे आनंद कुमार ने कहा कि मनाली स्वर्ग है और यहां आकर उन्होंने पैराग्लाइडिंग का एक्सपीरियंस लिया है. सिंगापुर से आई पर्यटक सोनिया का कहना है कि मौसम बहुत ठंडा है लेकिन बर्फ देखने की चाहत अभी अधूरी है. उम्मीद है कि नए साल में बर्फ का दीदार हो जाएगा.

सभी होटल बुक- मनाली पहुंचे पर्यटकों से यहां के सभी होटल लगभग बुक हो चुके हैं. कुछ पर्यटकों ने बताया कि इस वक्त के लिए उन्होंने अगस्त औऱ सितंबर में ही बुकिंग करवा ली थी. मनाली पहुंची पर्यटकों की भीड़ से होटल कारोबारी भी खुश हैं. मनाली के होटल मालिक चमन का कहना है कि काफी समय से मनाली में पर्यटकों का इंतजार था. अब मनाली के करीब सभी होटल पैक चल रहे हैं. रोजाना हजारों पर्यटक वाहन मनाली पहुंच रहे हैं . पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या और बढे़गी. (Hotels are booked in manali)

2 जनवरी तक सभी ढाबे, रेस्टोरेंट 24 घंटे खुलेंगे - पर्यटन सीजन को देखते हुए 2 जनवरी तक शिमला, कसौली, मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर स्थित सभी ढाबे, रेस्टोरेंट, चाय की दुकानों आदि 24 घंटे खुली रहेंगी. सैलानियों की सुविधा को देखते हुए हिमाचल सरकार ने ये फैसला लिया है. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अतिथि देवो भव: हमारी संस्कृति है और हम पर्यटकों का हिमाचल में स्वागत करते हैं. नए साल के मौके पर पर्यटकों को हिमाचल में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी, उनकी मदद के लिए हिमाचल पुलिस और अन्य प्रशासन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

जाम और पार्किंग बनी समस्या- नए साल के लिए मनाली उमड़ी पर्यटकों की भीड़ से सबसे ज्यादा जाम और पार्किंग की समस्या पैदा हो गई है. मनाली पहुंचने पर पर्यटकों का स्वागत लंबा ट्रैफिक जाम कर रहा है. रांगड़ी के पास ही 2 से 3 घंटे से अधिक समय जाम से जूझना पड़ रहा है और 10 मिनट के रास्ते के लिए आधे घंटे से 40 मिनट तक जाम से जूझना पड़ रहा है. इस जाम को खुलवाने के लिए पुलिसवालों के इस सर्दी में भी पसीने छूट रहे हैं. पुलिस उपाधीक्षक मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि सड़क पर वाहनों का दवाब बढ़ गया है. ट्रैफिक नियंत्रण के लिए 100 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं.

नए साल के जश्न के लिए मनाली पर्यटकों से गुलजार.

पुलिस के लिए चुनौती- इन दिनों कुल्लू-मनाली की ओर हजारों वाहन पहुंच रहे हैं. जिसका सीधा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ा है. ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात हैं. पुलिस ने विभिन्न जगहों पर पार्किंग स्थलों का भी निर्माण किया है. ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कुल्लू पुलिस के द्वारा ड्रोन का सहारा भी लिया जा रहा है. बीते वीकेंड और क्रिसमस के बाद अब नए साल पर पर्यटकों की भीड़ को संभालना पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती है.

2 जनवरी से विंटर कार्निवल-नए साल के जश्न के तुरंत बाद ही मनाली विंटर कार्निवल का आयोजन होने वाला है. 2 जनवरी से शुरू होने वाला ये विंटर कार्निवल 7 जनवरी तक चलेगा. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस विंटर कार्निवल की शुरुआत करेंगे. इस विंटर कार्निवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसे देखते हुए हिमाचल सरकार ने मनाली में 7 जनवरी तक सभी ढाबे, रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रखने के आदेश जारी किए हैं. (Manali Winter Carnival)

मनाली में जश्न मनाते पर्यटक.

ये भी पढ़ें:Manali Winter Carnival 2023: 2 जनवरी से शुरू होगा मनाली विंटर कार्निवल, CM सुखविंदर सुक्खू करेंगे शुभारंभ

ये भी पढ़ें:MANALI: नए साल के जश्न पर ट्रैफिक ने रोकी पर्यटकों की चाल, हर तरफ बस जाम ही जाम

Last Updated : Dec 28, 2022, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details