ऋषिकेश: बढ़ती गर्मी के साथ मुनिकी रेती क्षेत्र में व्हाइट वाटर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है. बयासी, कौड़ियाला और शिवपुरी से लेकर मुनिकी रेती तक गंगा में रंग बिरंगी राफ्ट पर्यटकों को रोमांच का लुत्फ दिला रही है.
व्हाइट वाटर रिवर राफ्टिंग: देश के अलग-अलग राज्यों में जैसे-जैसे गर्मी का पारा चढ़ रहा है. वैसे-वैसे व्हाइट वाटर रिवर राफ्टिंग के रोमांच का शौक रखने वाले पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं. मुनिकी रेती क्षेत्र में फरवरी तक रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों की संख्या काफी कम थी. जो मार्च के महीने में बढ़ती हुई गर्मी के साथ करीब डेढ़ गुना बढ़ चुकी है.
मुनिकी रेती में पर्यटकों का जमावड़ा: बयासी, कौड़ियाला और शिवपुरी से लेकर मुनिकी रेती तक सैकड़ों राफ्ट में हजारों पर्यटक बैठकर रिवर राफ्टिंग का आनंद ले रहे हैं. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से रिवर राफ्टिंग कराने वाली कंपनियों के संचालकों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं, अन्य व्यापारी भी पर्यटकों की आमद बढ़ने से खुश नजर आ रहे हैं. फिलहाल बिना एडवांस बुकिंग के ही पर्यटकों को राफ्ट उपलब्ध हो रही है.
गर्मी के साथ बढ़ी पर्यटकों की आमद: वहीं, जिस तेजी से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में आने वाले पर्यटकों को एडवांस में राफ्टिंग की बुकिंग करानी पड़ेगी. दिल्ली से पहुंची अमृता सिंह ने बताया राफ्टिंग करके उन्हें काफी अच्छा लगा. हालांकि, रैपिड पर काफी खतरा दिखाई दिया, लेकिन उन्होंने इस खतरे को भी इंजॉय के रूप में लिया. लोगों को एक बार रिवर राफ्टिंग का लुत्फ अपने जीवन में जरूर उठाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:Rishikesh Ganga: होली के दिन गंगा में डूबे तीन लोगों के शव बरामद