कुल्लू/लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को ऊपरी हिमाचल में बर्फबारी शुरू हो गई है, जबकि निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है. बर्फबारी व बारिश से किसान बागबानों के चेहरों पर भी रौनक आ गई है. वहीं, अटल टनल सहितलाहौल स्पीति में जहां बर्फबारी का दौर जारी है.वहीं, कुल्लू की पहाड़ियों पर एक बार फिर जमकर बर्फबारी हुई.
बिजली महादेव ने ओढ़ी बर्फ की चादर:यहां की पहाड़ियों में रात से बर्फबारी का दौर जारी है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. जिला कुल्लू के तमाम पहाड़ियों सहित मुख्यालय के साथ लगती पहाड़िया भी बर्फ से सफेद हो गई हैं. यहां बिजली महादेव, माहुंटीनाग, चंद्रखनी, पीज, भेखली सारी के अलावा मणिकर्ण घाटी की तमाम ऊंची चोटियों में बर्फ की परतें जम गई.
सोलंग नाला में 10 इंच बर्फबारी:उधर पर्यटन नगरी मनाली टाउन के आसपास भी बर्फ की परत जम गई. इसके साथ ही अटल टनल रोहतांग के पास 1 फुट से ज्यादा बर्फ की परत जम गई, जबकि सोलंग नाला में 10 इंच, पलचान में 5 इंच से अधिक बर्फबारी हुई. इसके साथ ही जिले की अन्य पहाड़ियों में 1 फुट से अधिक बर्फबारी होने का अनुमान लगाया गया है.