दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ी, सभी होटल फुल, वाहन पार्किंग के लिए नहीं मिल रही जगह - शिमला न्यूज़

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला वीकेंड पर पर्यटकों (Tourist footfall increases in shimla) से पूरी तरह पैक हो गई. शिमला शहर में सभी होटल फुल हो गए. ऐसे में पर्यटकों को शिमला शहर में ठहरने के लिए होटल भी नहीं मिल रहे हैं. यही नहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से होटलों ने कमरों के रेट भी बढ़ा दिए गए है.

Tourist footfall increases in shimla
शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ी

By

Published : Apr 18, 2022, 8:39 AM IST

Updated : Apr 18, 2022, 4:30 PM IST

शिमला :वीकेंड पर पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों (Tourist footfall increases in shimla) से पूरी तरह पैक हो गई है. शिमला शहर में होटल पूरी तरह से पैक हो गए हैं. ऐसे में अब पर्यटकों को शिमला शहर में ठहरने के लिए होटल भी नहीं मिल रहे हैं. यही नहीं पर्यटकों की आमद बढ़ने से होटलों ने कमरों के रेट भी बढ़ा दिए गए हैं. इसके अलावा शहर में पर्यटकों की आमद बढ़ने से पार्किंग भी पूरी तरह से फुल हो गई है. रविवार को पर्यटक शहर में गाड़ियां पार्क करने के लिए भटकते नजर आए.

लिफ्ट के पास सभी पार्किंग (Parking in shimla) पूरी तरह से फुल हो गई थी. जिसके चलते पर्यटकों को गाड़ियां लगाने के लिए छोटा शिमला पार्किंग (Chhota Shimla Parking) की तरफ जाना पड़ा. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की बात करें, तो बीते तीन दिन में 16 हजार से अधिक वाहन बाहरी राज्यों से शिमला पहुंचे हैं. वाहनों की एकाएक आमद बढ़ने से शहर को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. रविवार को शहर में विक्ट्री टनल, लक्कड़ बाजार और कार्ट रोड पर जाम लगा रहा.

पर्यटकों का कहना है कि मैदानी इलाकों में काफी गर्मी पड़ रही है और यहां पर मौसम काफी सुहावना है. ऐसे में वह वीकेंड पर शिमला घूमने आए थे, लेकिन शहर में ठहरने के लिए होटलों में कमरे नहीं मिल रहे हैं और होटलों ने कमरे के किराए (Hotels in shimla) में भी वृद्धि कर दी है. इसके अलावा शहर में गाड़ियां पार्क करने के लिए पार्किंग भी नहीं मिल रही है. जिससे पर्यटकों को काफी परेशानी होती है. वही, दूसरी तरफ पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबारी भी काफी खुश हैं. कारोबारियों का कहना है कि पिछले 3 दिन से पर्यटक काफी तादाद में शिमला पहुंच रहे हैं, जिससे कारोबार अच्छा हो रहा है.

यह भी पढ़ें- World Heritage Day: फ्री में कीजिये ताज का दीदार, जानें क्या है कारण

Last Updated : Apr 18, 2022, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details