दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Four Died in maharashtra : महाराष्ट्र में तेलंगाना के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, चार की मौत - कार खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

महाराष्ट्र में तेलंगाना के पर्यटकों की कार खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. शुरुआती जांच में सामने आया कि बारिश के कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

Four Died in maharashtra
पर्यटकों की कार खाई में गिरी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 4:32 PM IST

अमरावती : सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब चिखलदरा जा रहे तेलंगाना के पर्यटकों की कार 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसा रविवार सुबह परतवाड़ा चिखलदरा मार्ग पर मडकी गांव के पास हुआ.

पर्यटन के लिए तेलंगाना से आए थे बैंक कर्मचारी : चिखलदरा के पास मडकी में हुए हादसे में मारे गए चार लोग और घायल तीन अन्य लोग तेलंगाना के विभिन्न जिलों में सहकारी बैंकों के प्रबंधक थे. ये सभी सात लोग मेलघाट आए थे. रविवार की सुबह परतवाड़ा से चिखलदरा रोड पर मडकी गांव के पास भारी बारिश के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और उनका वाहन गहरी खाई में गिर गया.

मृतकों और घायलों के नाम :हादसे में ड्राइवर शेख सलमान शेख चांद (28), शिव कृष्ण अदंकी (30), वैभव लक्ष्मण गुल्ली (29), वानापरथी कोटेश्वर राव (27) की मौत हो गई. जी शामलिंगा रेड्डी, के सुमन कटिका, के योगेश यादव, हरीश मुथिनेनी को तुरंत इलाज के लिए उपजिला अस्पताल, अचलपुर में भर्ती कराया गया.

ये सभी युवक तेलंगाना ग्रामीण बैंक के कर्मचारी हैं और आदिलाबाद के द्वारकानगर के रहने वाले हैं. घायलों में के सुमन कटिका और के योगेश यादव की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल अमरावती में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें

Andhra Pradesh road accidents: आंध्र प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 9 की मौत, 11 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details