नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सदन में बताया कि इस साल जनवरी से तीन जुलाई के बीच जम्मू एवं कश्मीर में करीब 1.06 करोड़ पर्यटकों का आगमन हुआ. राज्यसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में राय ने यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2019 से सार्वजनिक क्षेत्र में कुल 29,806 लोगों की भर्तियां की गई हैं. उन्होंने कहा कि चालू कैलेंडर वर्ष अर्थात जनवरी-2022 से 3 जुलाई, 2022 तक की अवधि के दौरान जम्मू एवं कश्मीर संघ शासित प्रदेश में पर्यटकों के आगमन में काफी वृद्धि हुई और यह संख्या अनुमानतः लगभग 1,06,24,000 थी.
हालांकि उन्होंने यह नहीं स्पष्ट किया कि इसमें वैष्णो देवी और अमरनाथ गुफा जाने वाले श्रद्धालु भी शामिल हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि पूरे जम्मू एवं कश्मीर में पर्यटन के लिए 75 'ऑफ बीट' गंतव्य स्थानों का पता लगाया गया है. उन्होंने कहा, पर्यटन अवसंरचना के क्षेत्र में निवेश के लिए पूरे देश से निजी निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से जम्मू एवं कश्मीर पर्यटन नीति, 2020 अधिसूचित की गई है. इस क्षेत्र के अंतर्गत निवेश को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान किया गया है.