दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामोजी फिल्म सिटी और आईआरसीटीसी के बीच पर्यटन समझौता - IRCTC South Central Zone GM Narasinga Rao

रामोजी फिल्म सिटी और आईआरसीटीसी के बीच गुरुवार को एक पर्यटन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. इससे रामोजी फिल्म सिटी आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा होने की उम्मीद है. आईआरसीटीसी आरएफसी पैकेज के बारे में जागरूकता फैलाएगा.

tourism agreement between Ramoji Film City and IRCTC
रामोजी फिल्म सिटी और आईआरसीटीसी के बीच पर्यटन हुआ समझौता

By

Published : Aug 18, 2022, 10:49 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 10:57 PM IST

हैदराबाद : दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी और आईआरसीटीसी (IRCTC) के बीच गुरुवार को एक पर्यटन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. समझौते पर रामोजी फिल्म सिटी की एमडी विजयेश्वरी और आईआरसीटीसी की ओर से दक्षिण मध्य क्षेत्र के जीएम नरसिंह राव ने हस्ताक्षर किए.

रामोजी फिल्म सिटी और आईआरसीटीसी के बीच पर्यटन समझौता

इस समझौते से रामोजी फिल्म सिटी आने वाले पर्यटकों को और फायदा होगा. साथ ही देश भर के पर्यटन से जुड़े संगठन आरएफसी के बारे में आईआरसीटीसी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. वहीं आईआरसीटीसी आरएफसी पैकेज के बारे में जागरूकता पैदा करेगा. आईआरसीटीसी साउथ सेंट्रल जोन के जीएम नरसिंह राव ने उम्मीद जताई कि इस समझौते से पर्यटकों तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी.

इस बारे में नरसिंह राव ने कहा कि हमने रामोजी फिल्म सिटी और आईआरसीटीसी के साथ समन्वय में एक पर्यटन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा कि आरएफसी पैकेज और आईआरसीटीसी पैकेज दोनों की वेबसाइटों से इसकी मार्केटिंग की जाएगी. यह पर्यटकों के लिए बहुत फायदेमंद होगा. उन्होंने कहा कि रामोजी फिल्म सिटी के साथ साझेदारी करना सम्मान की बात है.

ये भी पढ़ें -बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने ग्रीन इंडिया चैलेंज के तहत रामोजी फिल्म सिटी में लगाए पौधे

ये भी पढ़ें-विस्तार से जाने रामोजी फिल्म सिटी के बारे में

Last Updated : Aug 18, 2022, 10:57 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details