हैदराबाद : दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी और आईआरसीटीसी (IRCTC) के बीच गुरुवार को एक पर्यटन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. समझौते पर रामोजी फिल्म सिटी की एमडी विजयेश्वरी और आईआरसीटीसी की ओर से दक्षिण मध्य क्षेत्र के जीएम नरसिंह राव ने हस्ताक्षर किए.
इस समझौते से रामोजी फिल्म सिटी आने वाले पर्यटकों को और फायदा होगा. साथ ही देश भर के पर्यटन से जुड़े संगठन आरएफसी के बारे में आईआरसीटीसी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. वहीं आईआरसीटीसी आरएफसी पैकेज के बारे में जागरूकता पैदा करेगा. आईआरसीटीसी साउथ सेंट्रल जोन के जीएम नरसिंह राव ने उम्मीद जताई कि इस समझौते से पर्यटकों तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी.