रायपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के बाद बेमेतरा,जशपुर, बलौदाबाजार, बालोद, धमतरी, कोरबा, रायगढ़ में भी लॉकडाउन का फैसला किया गया है.
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जशपुर में सात दिनों का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. यहां 11 अप्रैल सुबह 6 बजे से 18 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. इस दौरान जिले में लोगों के बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगाई गई है. जरूरी शासकीय कार्यालय और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. कोरिया जिले में भी 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. जिले में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य चीजें प्रतिबंधित रहेंगी.
बलौदाबाजार जिले में 11 अप्रैल से 21 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. रायगढ़ में 14 से 22 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी. साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे. सुबह 6 से 8 बजे तक और शाम को 5 से 6.30 बजे तक दूध मिल सकेगा.
धमतरी जिले में 11 अप्रैल की रात 12 बजे से 26 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों पर पाबंदी रहेगी. किराना, दूध और फल की दुकानें सुबह 8 से 10 बजे तक खुलेंगी. बैंकिंग सेवा 11 से 2 बजे तक खुली रहेगी.