लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव के लिए मतदान शनिवार शाम चार बजे संपन्न हो गया. इस चुनाव में 98.11% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. सबसे अधिक मतदान रायबरेली एमएलसी सीट पर हुआ. इस चुनाव का परिणाम 12 अप्रैल को आएगा. कुल 36 सीटों के लिए चुनाव होना था मगर नामांकन के बाद 9 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं इस वजह से शनिवार को 27 सीटों के लिए मतदान हुआ है.
इससे पहले दोपहर दो बजे तक 90.42 फीसदी मतदान हुआ था. इससे पहले दोपहर 12:00 बजे तक हुए मतदान में करीब 61 फीसदी जनप्रतिनिधियों ने अपने वोट डाल दिए थे. सबसे अधिक 78 फ़ीसदी मतदान आगरा फिरोजाबाद सीट के लिए हुआ था. लखनऊ की 9 सीटों के लिए भी करीब 68 फ़ीसदी मतदान हुआ था. उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय क्षेत्र की 36 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. इनमें से 9 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध ही चुनाव जीत चुके हैं.