तेजपुर: मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है. हालांकि राज्य में पुलिस और सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. राज्यपाल ने 29 अगस्त को आपातकालीन विधानसभा सत्र बुलाया है. इस बीच कई पहाड़ी इलाकों में हिंसा जारी है.
यह बात सामने आई है कि रविवार को एक संवेदनशील इलाके में अज्ञात बदमाशों ने पांच घरों में आग लगा दी. इसके बाद मणिपुर पुलिस ने केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया. मणिपुर पुलिस ने विभिन्न जिलों में छापेमारी की और हिंसा में शामिल 3662 लोगों को गिरफ्तार किया है (3662 person detained in Manipur).
पिछले 24 घंटों में कुल 30 हथियार और 16 विस्फोटक भी बरामद किए गए. सुरक्षा बलों ने इंफाल-पूर्व, इंफाल-पश्चिम, काकचिंग, थौबल, कांगपोकपी और बिष्णुपुर जिलों के सीमांत और दूरदराज के इलाकों से 16 हथियार, 70 राउंड गोलियां बरामद कीं.
मणिपुर के विभिन्न जिलों में पहाड़ियों और घाटियों दोनों में कुल 127 स्थानों पर चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं और विभिन्न जिलों में कानून के उल्लंघन के संबंध में पुलिस ने 2257 लोगों को हिरासत में लिया है.