दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला को फ्लैट में बंद कर प्रताड़ित, आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी - महिला को फ्लैट में बंद कर प्रताड़ित

कोच्चि में एक महिला को फ्लैट में बंद कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस जांच करने के साथ ही आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी उसे पकड़ा नही जा सका है. हालांकि आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है.

बंद कर प्रताड़ित
बंद कर प्रताड़ित

By

Published : Jun 9, 2021, 2:08 AM IST

एर्नाकुलम : कोच्चि में एक महिला को फ्लैट में बंद कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की बात कोच्चि की डीसीपी ऐश्वर्या डोगरे ने कही है. हालांकि अपराधी की तलाश में जांच दल दो बार त्रिशूर का दौरा कर चुका है लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका है.

इस बारे में डीसीपी का कहना है कि जांच में कोई देरी नहीं हुई और आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. मामले में महिला ने दो महीने पहले एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और उसने आरोप लगाया था कि पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. इस बीच, प्रतिवादी मार्टिन जोसेफ ने प्रारंभिक जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

पढ़ें -नाबालिग लड़की विवाह करती है तो ऐसे में पुरुष को उसका स्वाभाविक अभिभावक होने का अधिकार

पुलिस के मुताबिक आरोपी और कन्नूर की महिला करीब एक साल से कोच्चि में साथ रह रहे थे. इस दौरान आरोपी मार्केटिंग का काम करता था और महिला मॉडलिंग का.इसी बीच दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हो गया. महिला के मुताबिक, प्रताड़ना के बाद उसने फ्लैट से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने उसे अनुमति नहीं दी.

महिला का आरोप है कि उसे कई दिनों तक एक कमरे में बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया गया. साथ ही उसने कहा कि आरोपी ने उसकी न्यूड तस्वीरें खींची थीं. फ्लैट से बाहर निकलने के बाद महिला ने अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके साथ ही मार्टिन छिप गया. पुलिस का कहना है कि वह आरोपी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details