दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Cg board Result 2023 : छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, जानिए कौन बनें धुरंधर - 10वीं के टॉपर्स

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिसकी मदद से स्टूडेंट्स परीक्षा के तनाव और भविष्य के लिए मार्गदर्शन ले सकते हैं.दोनों ही परीक्षाओं के परिणाम में छात्राओं का दबदबा देखने को मिला है. 10वीं में जहां जशपुर के राहुल यादव ने स्टेट टॉप किया है.वहीं रायगढ़ की विधि भोंसले बारहवीं की स्टेट टॉपर बनीं हैं.

Cg board Result 2023
सीजीबीएसई बोर्ड के टॉपर्स

By

Published : May 10, 2023, 9:33 PM IST

Updated : May 10, 2023, 11:20 PM IST

शिक्षा मंत्री से खास बातचीत

रायपुर :छत्तीसगढ़ में सीजीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा परिणामों की यदि बात करें तो दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बाजी मारी है. सफल छात्राओं का प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा है.इस साल सीजीबीएसई हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा यानी बारहवीं के लिए 3 लाख 28 हजार 121 छात्रों का पंजीयन हुआ था. जिसमें 1 लाख 43 हजार 919 लड़कों और 1 लाख 79 हजार 706 लड़कियों ने परीक्षा दी.323625 छात्रों में से 323266 के परिणाम घोषित किए गए.जिसमें 2 लाख 58 हजार 500 यानी 79.96 प्रतिशत ने परीक्षा पास की है.12वीं कक्षा की परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.64 और लड़कों का 75.36 रहा है.

12वीं के टॉपर्स : बात यदि 12वीं के टॉपर्स की करें तो रायगढ़ के पुसौर में अभिनव वीएमएचएस स्कूल की विधि भोंसले 98.2 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं की स्टेट टॉपर हैं. 12वीं कक्षा में अनुनय कॉन्वेंट एचएस स्कूल, जांजगीर-चांपा के विवेक अग्रवाल ने 97.4 प्रतिशत के साथ दूसरी रैंक हासिल की है. सरकारी एचएस स्कूल, पुरई, दुर्ग के रितेश कुमार ने 96.8 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

सीजीबीएसई के 12वीं के तीन टॉपर्स से मिलिए

10वीं के नतीजे भी घोषित :इसी तरह दसवीं की परीक्षा में 3 लाख 37 हजार 569 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा में पंजीयन कराया था. जिसमें से 1 लाख 52 हजार 891 छात्र और 1 लाख 77 हजार 790 छात्राओं ने परीक्षा दी. 3 लाख 30 हजार 681 छात्रों में से 3 लाख 30 हजार 55 छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं.जिसमें से 2 लाख 47 हजार 721 छात्र पास हुए हैं. दसवीं की परीक्षा में 75.05 फीसदी छात्र पास हुए हैं.कक्षा 10 की परीक्षा में 79.16 प्रतिशत लड़कियां जबकि 70.26 प्रतिशत लड़के सफल हुए.

सीजीबीएसई 10वीं बोर्ड के टॉपर्स से मिलिए

10वीं के धुरंधर :दसवीं के टॉपर्स में स्वामी आत्मानंद राजकीय उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल, जशपुर के राहुल यादव ने 10वीं की परीक्षा में 98.83 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है. 10वीं कक्षा में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर के सिकंदर यादव ने 98.67 फीसदी अंक हासिल करके दूसरा स्थान हासिल किया है. जबकि गवर्नमेंट एमएलबी गर्ल्स एचएस स्कूल, जशपुर की पिंकी यादव और स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल, जशपुर के सूरज पैंकरा ने 98.17 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान साझा किया है.

जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में दिए कई टॉपर्स, साबित किया अपना दबदबा: जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में कई टॉपर्स दिए हैं. एक नजर जशपुर से आए टॉपरों की फौज पर

  1. संकल्प शिक्षण संस्थान से राहुल यादव बने फर्स्ट टॉपर
  2. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर के विद्यार्थी सिकंदर यादव 98.67 प्रतिशत के साथ बने सेकेंड टॉपर
  3. पिंकी यादव एवं सूरज पैंकरा बने थर्ड टॉपर
  4. आरती चौहान और योगेश सिंह बने 6th टॉपर
  5. अंकिता साहू 7th टॉपर
  6. रिंकी यादव 8th टॉपर
  7. संकल्प कुनकुरी से आदित्य राज गुप्ता बने 5th टॉपर
  8. इसी विद्यालय से अनुज कुमार राम, अर्जुन सिन्हा बने 8th टॉपर
  9. सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर से बुलबुल यादव बनी 7th टॉपर

कहां देखें नतीजे :दसवीं और बारहवीं के नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in और www.results.cg.nic.in पर जाएं. इन दोनों ही वेबसाइट्स पर परीक्षार्थी अपना रोल नंबर डालकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

टॉपर्स को सरकार कराएगी हेलीकॉप्टर की सैर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेधावी छात्रों के साथ-साथ अन्य सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. दोनों बोर्ड परीक्षाओं में शीर्ष दस रैंक धारकों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराने की घोषणा भी सीएम भूपेश ने की है.

Last Updated : May 10, 2023, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details