दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, 14 वारदातों को दे चुकी है अंजाम - महिला नक्सली अलुरी उषा रानी

महिला नक्सली अलुरी उषा रानी ने तेलंगाना पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया (Naxalite Aluri Usha Rani Surrenders) है. उषा रानी ने तेलंगाना व छत्तीसगढ़ में लगभग 14 वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने उसको पूनर्वास के लिए आर्थिक मदद दी है.

Telangana Woman Naxalites surrender
तेलंगाना में महिला नक्सली ने किया सरेंडर

By

Published : Oct 8, 2022, 7:10 PM IST

हैदराबादःतेलंगाना एवं छत्तीसगढ़ में हिंसा की कई घटनाओं में वांछित महिला नक्सली अलुरी उषा रानी ने तेलंगाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर (Naxalite Aluri Usha Rani Surrenders in Telangana) दिया है. शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक रानी ने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते यह कदम उठाया. विज्ञप्ति में कहा गया है कि अलुरी उषा रानी उर्फ विजयक्का उर्फ पोचक्का को अहसास हुआ कि मौजूदा डिजिटल क्रांति के युग और सरकार की कल्याणकारी एवं जनहितकारी नीतियों के मद्देनजर वर्तमान परिस्थितियों में नक्सलियों के लिए हिंसा के रास्ते पर चलने का कोई आधार नहीं है.

इसे भी पढ़ें- पंजाब पुलिस ने सीमा पार से संचालित हथियार तस्करी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

महिला नक्सली ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम महेंद्र रेड्डी (Telangana DGP M Mahendar Reddy) की मौजूदगी में आत्मसमर्पण कर दिया. बयान के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वाली नक्सली का राज्य सरकार की नीति के तहत पूर्ण पुनर्वास किया जाएगा और तात्कालिक जरूरतों के लिए 50 हजार रुपये नकद दिये जाएंगे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि रानी ने तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कुल 14 अपराध किये. पुलिस महानिदेशक ने नक्सलियों से मुख्यधारा में शामिल होने और रचनात्मक हिस्सेदारी के जरिये देश की प्रगति में योगदान देने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details