नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का आज स्थापना दिवस है. 1980 में इसकी स्थापना की गई थी. आज की तारीख में इसके सदस्यों की संख्या 18 करोड़ से भी ज्यादा है. इस लिहाज से देखें, तो दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के सदस्यों की संख्या से दोगुनी से भी अधिक है. पिछले नौ सालों में पार्टी ने 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को अपना सदस्य बना लिया है.
दूसरे स्थान पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी है. इसके सदस्यों की संख्या नौ करोड़ है. यानि भाजपा के सदस्यों की संख्या की आधी है. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 1921 में हुई थी. इसे सीसीपी के नाम से भी जाना जाता है.
अमेरिका के डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना 1828 में हुई थी. पार्टी दावा करती है कि उससे सदस्यों की संख्या 4.80 करोड़ है. बराक ओबामा, बिल क्लिंटन और जो बाइडन इसी पार्टी से आते हैं. रूजवेल्ट, कैनेडी और जिमी कार्टर भी डेमोक्रेट ही थे.
रिपब्लिकन पार्टी - यह डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिद्वंद्वी है. इसके सदस्यों की संख्या 3.57 करोड़ बताई जाती है. इसकी स्थापना 1854 में हुई थी. इस पार्टी के नेताओं में अब्राहम लिंकन, निक्सन, रीगन, बुश और ट्रंप जैसे नेता शामिल रहे हैं.
कांग्रेस- कांग्रेस दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी पार्टी मानी जाती है. इसके सदस्यों की संख्या 1.80 करोड़ है. इसकी स्थापना 1885 में एओ ह्यूम ने की थी. अभी इस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हैं.