दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - देश की तमाम छोटी बड़ी घटना

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Feb 22, 2021, 7:03 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम का बंगाल दौरा : रेल परियोजनाओं का किया लोकार्पण, ममता को लिया आड़े हाथ

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. पीएम हुगली में भाजपा की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल परिवर्तन का मन बना चुका है. पीएम मोदी की जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई. पीएम मोदी ने जनसभा के बाद कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया.

2. दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन देलकर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

केंद्र शासित प्रदेश दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन देलकर सोमवार सुबह मुंबई के एक होटल के कमरे में मृत पाए गए. घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक देलकर के शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

3. भारत बायोटेक ने जीता जेनोम वैली एक्सीलेंस अवार्ड

स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन विकसित करने वाली भारत बायोटेक को जीनोम वैली ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.इस अवसर पर जीनोम वैली ऑफ एक्सीलेंस अवार्डी डॉ कृष्णा एला ने कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ मेरे लिए नहीं है. यह फार्मा, जीवन विज्ञान पारिस्थितिकी तंत्र के लिए हैं.

4. भारत ने मॉरीशस को आर्थिक सुधारों में भागीदार होने का आश्वासन दिया

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोमवार को अफ्रीकी देश की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मॉरीशस के विदेश मंत्री एलन गानू से मुलाकात की. दोनों पक्षों ने भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विकास साझेदारी की समीक्षा की.

5. टूल किट केस : एक दिन की पुलिस रिमांड पर 'दिशा रवि'

टूलकिट मामले में पूछताछ के लिए निकिता जैकब और शांतनु द्वारका स्थित साइबर सेल के दफ्तर पहुंचे. दोनों को साइबर सेल ने पूछताछ के लिए बुलाया था, जबकि दिशा रवि को आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने दिशा को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया.

6. लाल किला हिंसा : दिल्ली का रहने वाला उपद्रवी जसप्रीत सिंह गिरफ्तार

लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने स्वरूप नगर इलाके से जसप्रीत सिंह उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया है. 29 वर्षीय जसप्रीत सिंह तलवारबाजी करने वाले मनिंदर सिंह के साथ लाल किला गया था. वहां पर वह हाथ में तलवार लहराता हुआ देखा गया था. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.

7. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में खिलेगा कमल : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में इस बार भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की लचर कार्यशैली के कारण तृणमूल कांग्रेस की विदाई शत-प्रतिशत तय है. पंजाब में हुए निकाय चुनाव पर उन्होंने कहा कि पंजाब में लोकतंत्र की हत्या हुई है.

8. भारत ने किया एस्ट्रा प्रणाली पर आधारित मिसाइल का पहला परीक्षण

भारत ने सोमवार को ओडिशा के बालासोर तट से वर्टिकली लॉन्च्ड शॉर्ट रेंज सर्फेस-टू-एयर मिसाइल (VLSRSAM) का पहला परीक्षण किया. इस मिसाइल को डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया है.

9. कर्नाटक ने केरल से लगी सीमाएं फिर कीं बंद, बढ़ी लोगों की मुश्किलें

कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए कर्नाटक सरकार द्वारा केरल से आने-जाने वाले यात्रियों पर सख्ती बढ़ा दी गई है. सीमा पर तैनात कर्नाटक के अधिकारियों के मुताबिक जो लोग राज्य में दाखिल होना चाहते हैं उन्हें यात्रा से 72 घंटे पहले तक की आरटी-पीसीआर जांच का प्रमाणपत्र दिखाना होगा.

10. किसानों पर अत्याचार कर रही सरकार, इनसे समस्या निवारण की उम्मीद नहीं : किसान नेता

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष अशोक धावले ने कहा कि किसान संगठनों ने शुरुआत में ही कह दिया कि तीनों कृषि कानून पूरी तरह से कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने वाले लगते हैं. इसमें किसानों के फायदे की कोई बात ही नहीं, तो सुधार की गुंजाइश कहां बचती है. सरकार को सीधे तीनों कानूनों को रद्द करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details