दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - वार्ता की तारीख तय करें किसान

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Dec 11, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 लोकतंत्र के लिए घातक है ममता सरकार, बंगाल में खिलेगा कमल : नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. इस बीच 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा पर कथित रूप से पथराव किया गया. पथराव से काफिले में मौजूद गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं और कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

2. भाजपा नेताओं के दौरे पर बोलीं ममता- बंगाल में आते रहते हैं, चड्डा, नड्डा, फड्डा, भड्डा...

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर कोलकाता में एक जनसभा के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि यहां उनकी कोई ऑडियंस नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को बुलाकर नौटंकी करती है. बनर्जी ने कहा कि भाजपा नेताओं के पास कोई काम नहीं है. एक समय यहां गृह मंत्री यहां आए थे. अन्य मौकों पर चड्डा, नड्डा, फड्डा, भड्डा आते रहते हैं.

3. वार्ता की तारीख तय करें किसान, एमएसपी पर लिखित आश्वासन देने को तैयार : कृषि मंत्री

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 14 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. गतिरोध गहराने की आशंका के बीच आज किसान आंदोलन के 15वें दिन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बिंदुवार स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने किसानों को वार्ता के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे पर लिखित आश्वासन देने के लिए तैयार है.

4. पड़ोसी देशों के खिलाफ चीन का 'जल युद्ध' प्लान, ये होंगे हथियार

अपने पड़ोसियों पर आक्रमण करने के लिए चीन कई जल परियोजनाओं को शुरू करने जा रहा है. इसका एक सबूत लद्दाख में गलवान नदी पर बांधे गए बांध से अचानक पानी छोड़े जाने से मिला. इसी दौरान हुई हिंसा में कई भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. चीन की साजिश है नदी, जलविद्युत योजना, सिंचाई योजना और नहरों को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर दूसरे देशों पर राजनैतिक दबाव बनाए और उन्हें डराए.

5. सिसोदिया के घर घुसी 'भीड़' पर केजरीवाल का सवाल, भाजपा में बौखलाहट क्यों ?

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. ताजा घटनाक्रम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का है. इस मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि 'आज बीजेपी के गुंडे मेरी गैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की.' केजरीवाल ने भी इस मामले में भाजपा से सवाल किए हैं.

6. अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस : क्यों मनाते हैं यह दिन, जानें इतिहास और थीम

पहाड़ों के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाने, अवसरों पर ध्यान केंद्रित करने और पहाड़ों के विकास पर जोर डालने के लिए हर साल 11 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष की थीम माउंटेन बायोडायवर्सिटी है, तो आइए पर्वत की समृद्ध जैव विविधता के बारे में जानें और उनके सामने आने वाले खतरों का भी समाधान करें.

7. यूपीए अध्यक्ष की रेस में शरद पवार, शिवसेना ने किया समर्थन

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि शरद पवार में देश का नेतृत्व करने की क्षमता है. राउत ने कहा कि जो प्रयोग महाराष्ट्र में हुआ वह राष्ट्रीय राजनीति में भी हो सकता है. गौर हो कि कई दिनों से इस बात पर चर्चा चल रही है कि यूपीए का अगला अध्यक्ष कौन होगा और इसके लिए पवार का नाम भी आगे आया है.

8. राजस्थान : कोटा के जेके लोन अस्पताल में नौ नवजात शिशुओं की मौत

कोटा के जेके लोन अस्पताल में 24 घंटों में 9 नवजात शिशुओं की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने जेके लोन अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, जिला कलेक्टर ने मामले में जांच कमेटी गठित करने का आदेश दिया है.

9. कार्यकर्ताओं को बुलाकर 'नौटंकी' करती है भाजपा, पुलिस कर रही जांच : ममता

पश्चिम बंगाल में दो दिन के दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर आज हमला हुआ. भाजपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने यह हमला किया है. हालांकि टीएमसी ने भाजपा के आरोपों का खंडन किया है. इस मामले में सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओ को बुलाकर नौटंकी करती है.

10. तीन बेटियों की गर्दन रेत मां ने खुद का काटा गला, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपनी बेटियों की गर्दन रेतने के बाद खुद का गला काट लिया. इस घटना में एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. मामला थाना ब्रह्मपुरी इलाके का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details