दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - प्रमुख आर्थिक सलाहकार

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Jan 31, 2021, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- ईटीवी भारत से बोले देश के प्रमुख आर्थिक सलाहकार- बढ़ेंगी नौकरियां, किसानों के हक में नए कृषि कानून

वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट कल लोक सभा में पेश किया जाएगा. महामारी के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था के बीच देशभर की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले आम बजट पर है. ईटीवी भारत ने देश की आर्थिक स्थिति और बजट से जुड़ी वित्तीय बारीकियों को समझने के लिए भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) केवी सुब्रमण्यन से बात की. ईटीवी भारत के डिप्टी न्यूज एडिटर कृष्णानन्द त्रिपाठी के साथ एक विशेष बातचीत में सुब्रमण्यन ने बताया कि संरचना के विकास पर किया जाने वाला निवेश आर्थिक पुनरुद्धार (revival) को बढ़ावा देगा.

2- ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट, आसान भाषा में जानें बजट की ABCD

हर साल संसद में पेश होने वाले केंद्रीय बजट पर बड़ी तादाद में लोगों की निगाहें टिकी होती हैं. बजट के प्रावधानों का असर देश और समाज के हर तबके पर पड़ता है, लेकिन कई लोगों के लिये इसे समझना काफी मुश्किल होता है. इसे समझने के लिये पढ़ें ईटीवी भारत की यह खास रिपोर्ट.

3- पाक जनरल का खुलासा, बलूच आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रहा चीन

पाकिस्तानी सेना के एक मेजर जनरल ने माना है कि चीन बलूच स्वतंत्रता आंदोलन को कुचलने की कोशिश में लगा हुआ है. मेजर जनरल अयमान बिलाल का कहना है कि चीन ने बलूच आंदोलन को कुचलने के लिए उन्हें बलूचिस्तान में तैनात किया है और उन्हें छह महीने का काम दिया है.

4- पीएम मोदी सात फरवरी को बंगाल जाएंगे, तीन परियोजनाएं करेंगे जनता को समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी सात फरवरी को पश्चिम बंगाल दौरे पर जाएंगे. इसकी जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी है. प्रधानमंत्री मोदी तीन परियोजनाएं समर्पित करेंगे.

5- दिल्ली कांग्रेस ने पारित किया राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग की है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि राहुल गांधी केवल एक ऐसे नेता हैं, जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर सकते हैं.

6- पति की हत्या करने वाली पत्नी का भी पारिवारिक पेंशन पर हक : हाई कोर्ट

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि महिला ने अगर पति की हत्या की है, तो भी उसे पारिवारिक पेंशन से वंचित नहीं किया जा सकता. हाईकोर्ट ने एक मामले में महिला को पेंशन देने का आदेश जारी किया है.

7- जानें कृषि कानूनों के विरोध में विधेयक पारित करने वाले छह राज्यों का कैसा है बिल

हाल ही में केंद्र द्वारा बनाए गए तीन नए कृषि सुधार कानूनों को 'निष्प्रभावी' करने के लिए कुछ राज्य विधानसभा में संशोधित बिल पास किए गए हैं. सभी विपक्षी दलों ने सर्वसम्मति से विधेयक पारित किया और राज्यपाल को विधेयक सौंपा.

8- मुंबई : आम जनता के लिए सोमवार से बहाल होगी लोकल ट्रेन सेवा

मुंबई लोकल ट्रेन सेवा सोमवार से आम जनता के लिए बहाल हो रही है. कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष मार्च से लोकल ट्रेन सेवा आम जनता के लिए बंद है. आवश्यक सेवाओं के कर्मियों के लिए जून में इसे बहाल किया गया था.

9- भारतीय तटरक्षक बल ने ₹1,500 करोड़ का निषिद्ध माल जब्त किया

भारतीय तटरक्षक बल ने साल 2020 में ₹1,500 करोड़ का निषिद्ध माल बरामद किया है. अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी.

10- राजस्थान निकाय चुनाव : कांग्रेस को 1197, भाजपा को 1140 वार्ड में मिली जीत

राजस्थान में 20 जिलों के 90 निकायों के नतीजे आ गए हैं. कांग्रेस को 1197 वार्डों में जबकि भाजपा को 1140 में जीत मिली है. निर्दलीय 634 सीटों पर जीते हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने परिणाम पर खुशी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details