हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1-चुनाव नतीजों ने बताया, देश की राजनीति का मुख्य आधार विकास : पीएम मोदी
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 125 सीटें मिली हैं. राजग में भाजपा, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और कई अन्य दल भी शामिल हैं. इस जीत के बाद भाजपा ने पार्टी मुख्यालय में जश्न मनाया. दिल्ली के दीनदयाल मार्ग पर स्थित भाजपा मुख्यालय में धन्यवाद बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मौजूद रहे.
2-धन्यवाद बिहार : पार्टी मुख्यालय पहुंचे भाजपा नेता, थोड़ी देर में शामिल होंगे प्रधानमंत्री
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 125 सीटें मिली हैं. राजग में भाजपा, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और कई अन्य दल भी शामिल हैं. इस जीत के बाद भाजपा जश्न मना रही है. दिल्ली के दीनदयाल मार्ग पर स्थित भाजपा मुख्यालय में धन्यवाद बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे.
3-ओवैसी जहरीली भाषा बोलते हैं, बिहार में 5 सीटें मिलना चिंता का विषय : गिरिराज
बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिली जीत पर केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि PM मोदी गरीबों के मसीहा हैं. बिहार के गांव - गांव में उन्होंने बिजली पहुंचवाई, घर घर गैस कनेक्शन पहुंचवाया, घर घर शौचालय बनवाया. गरीबों के हित के लिए कई कार्य किये हैं. सब लोगों ने एकजुट होकर वोट किया.
4-पैंगोंग इलाके से तीन चरणों में वापस होंगी भारत-चीन की सेनाएं
भारत-चीन सीमा तनाव को लेकर एक अहम घटनाक्रम सामने आया है, जिससे विवाद जल्द ही हल किया जा सकता है, क्योंकि दोनों देशों की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख सेक्टर के कुछ हिस्सों में विघटन पर सहमति बनी है.
5-हार के बाद भी खुश हैं चिराग, बोले- बीजेपी का बढ़ाया कद