हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1-रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन एक बार फिर पिछड़ा
सभी 243 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. नतीजों और रूझानों को मिलाकर एनडीए को 123 सीट मिलती दिख रही है. वहीं महागठबंधन भी 109 सीटों पर जीतती दिख रही है.
2-बिहार चुनाव : 2500 से अधिक राउंड की मतगणना बाकी, देर रात अंतिम परिणाम
चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के आधिकारिक परिणाम जारी करने में लंबा समय लग सकता है. आयोग ने कहा है कि एक लाख से अधिक ईवीएम में दर्ज हुए मतों की गिनती बाकी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि देर रात अंतिम चुनाव परिणाम जारी होने की संभावना है. कोरोना के कारण मतगणना की व्यवस्था में बदलाव हुआ है.
3-एमपी में 17 सीटों पर भाजपा, 7 पर कांग्रेस, हरियाणा में 'मुरझाया कमल'
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने आज पीएम मोदी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के नेतृत्व में पूरे देश के अंदर जो प्रदर्शन किया है मैं इसके लिए पीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं.
4- निशाने पर चिराग का 'तीर', तीसरे नंबर पर खिसकी नीतीश की पार्टी
बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर मतगणना जारी है. रुझानों के मुताबिक, 133 सीटों पर एनडीए और 99 सीटों पर महागठबंधन को बढ़त मिली है. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू राज्य में तीसरे नंबर पर है. विशेषज्ञों के मुताबिक, इसका कारण चिराग पासवान हैं. उनकी पार्टी ने भाजपा के लिए 'वोट कटवा' की भूमिका निभाई है. समझें जेडीयू के पीछे रहने का गणित...
5- भाजपा कोटे से बने बिहार का मुख्यमंत्री, पार्टी नेताओं की मांग