दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Apr 5, 2021, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.असम में एक बूथ पर मतदाता सूची में सिर्फ 90 नाम, वोट पड़े 171

असम में दीमा हसाओ जिले में एक मतदान केंद्र पर 90 मतदाता पंजीकृत हैं लेकिन वोट 171 पड़े हैं. मामले में कई अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है. जानें क्या है पूरा मामला.

2. 'एक पैर से मैं बंगाल जीतूंगी और दो पैर से दिल्ली'

प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि वह चोटिल हैं, लेकिन उनका उत्साह कम नहीं हुआ है. खुद को 'रॉयल बंगाल टाइगर' बताते हुए ममता ने कहा कि बंगाल में किसी गुजराती का शासन नहीं होगा.

3. आबकारी मंत्री दिलीप पाटिल बने महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है जिसके बाद दिलीप पाटिल को गृह मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख परमबीर सिंह के पत्र के बाद से विपक्ष उद्धव सरकार पर देशमुख के इस्तीफे का दबाव बना रहा था, जिसके बाद सोमवार को महाराष्ट्र में घटनाक्रम तेज रहा.

4. भारत में अफगानी राजनयिक ने शांति वार्ता के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से किया आग्रह

आगामी इंट्रा-अफगान वार्ता, 16 अप्रैल को आयोजित होने की संभावना है. भारत के लिए अफगान राजनयिक फरीद मामुंजे ने ईटीवी भारत को दिए एक विशेष साक्षात्कार में अफगानिस्तान में वर्तमान परिदृश्य के बारे में बात की. साथ ही शांति वार्ता से अफगान से क्या उम्मीदें हैं, इस पर भी बात की है.

5. बंगाल के लोगों को धमकाकर कोई भी कभी सफल नहीं हुआ : जया बच्चन

सपा नेता जया बच्चन ने कोलकाता में टीएमसी की चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगालियों को धमका कर कोई भी सफल नहीं हुआ है.

6. दिल्ली में 45 वर्ष से कम आयु के लोगों को दिया गया कोविड टीका, केंद्र ने दी चेतावनी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि कुछ निजी टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से कम आयु के लोगों को भी कोविड टीका दिया जा रहा है. केंद्र ने दिल्ली सरकार को कहा है कि इस पर ध्यान देने की जरुरत है.

7. उत्तराखंड के चमोली में दिखा 'चमत्कार', सैलाब में बहा मंदिर, पर मूर्ति सुरक्षित

उत्तराखंड के चमोली में चमत्कार हुआ है. 200 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाला और कई प्रोजेक्ट को नेस्तनाबूद करने वाला सैलाब भी मां काली की मूर्ति का बाल बांका नहीं कर पाया.

8. असम विधानसभा चुनाव 2021: मंगलवार को अंतिम चरण का मतदान, जानें प्रमुख बातें

असम विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पहले दो चरणों में क्रमशः 47 और 39 सीटों पर वोटिंग हुई थी. आखिरी चरण में बची हुई 40 सीटों पर मतदान होगा. आइए तीसरे चरण के चुनाव से संबंधित कुछ प्रमुख जानकारियों पर एक नजर डालते हैं.

9. छत्तीसगढ़ नक्सल हमला : तेलंगाना पुलिस सतर्क, तलाशी अभियान तेज

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद सीमार्ती राज्य भी अलर्ट पर हैं. इसी कड़ी में तेलंगाना में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. बीजापुर में हुए नक्सली हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवान शहीद हो गए थे.

10. बाबुल सुप्रियो और लॉकेट चटर्जी वित्तीय घोटालों में शामिल : ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाबुल सुप्रियो और लॉकेट चटर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दोनों वित्तीय घोटालों में शामिल थे बावजूद इसके दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details