दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - बंगाल विधानसभा चुनाव

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Mar 21, 2021, 9:16 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बंगाल चुनाव पर भाजपा का घोषणा पत्र, शाह बोले- बनिया हूं मेरी बात पर भरोसा रखना

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कोलकाता में पार्टी दफ्तर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा अन्य नेताओं की उपस्थिति में घोषणापत्र जारी किया. भाजपा ने राज्य की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण देने का वादा किया है.

2. सिंधु जल आयोग की बैठक तय करेगा भारत-पाक के बीच बर्फ पिघली या नहीं

सिंधु जल आयोग की बैठक मंगलवार को है. अगर बातचीत सफल हुई, तो भारत और पाकिस्तान के बीच आगे भी दूसरे मुद्दों पर बातचीत संभव है. पाकिस्तान का दावा है कि उसने अपने नजरिए में मूलभूत बदलाव लाया है. उसने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को भी दरकिनार कर दिया है. यह बदलाव पाकिस्तान ने अपने हितों को ध्यान में रखकर लिया है, या फिर कुछ और, इसका पता आने वाले समय में ही लग पाएगा. एक विश्लेषण ईटीवी भारत के न्यूज एडीटर बिलाल भट्ट का.

3. महाराष्ट्र एटीएस का दावा - मनसुख हिरेन की मौत की गुत्थी सुलझी

एंटीलिया मामले में महाराष्ट्र की एटीएस ने दावा किया है कि मनसुख हिरने की मौत की गुत्थी सुलझ गई है. इससे पहले महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने व्यवसायी मनसुख हिरेन की कथित हत्या के मामले के संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था.

4. पश्चिमी देशों जैसा नस्लवाद भारत में नहीं

आज अंतरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस है. 21 मार्च 1960 को दक्षिण अफ्रीका के शार्पविले में नरसंहार की घटना हुई थी. दक्षिण अफ्रीकी पुलिस ने नस्लभेद के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे 69 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. उसी त्रासदी को आज याद करते हैं. नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई में यह घटना बहुत ही ऐतिहासिक मानी जाती है. इसके बावजूद नस्लवाद की घटना पूरी तरह से रूकी नहीं है.

5. अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी रविवार को भाजपा में शामिल हो गए. शिशिर ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले के एगरा में भाजपा की रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं की उपस्थिति में भगवा पार्टी का दामन थामा.

6. उत्तराखंड के सीएम रावत की फिसली जुबान, '200 साल तक अमेरिका ने किया हम पर राज'

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अभी प्रदेश की कमान संभाले हुए अभी 10 दिन भी पूरे नहीं, मगर इन 10 दिनों में वे अपने विवादित बयानों से खूब चर्चाओं में हैं. तीरथ सिंह रावत हर दिन कोई न कोई विवादित बयान देकर सोशल मीडिया, समाचार पत्रों और टीवी, चैनल्स की सुर्खियां बन रहे हैं. तीरथ सिंह रावत ने आज रामनगर में ऐसा बयान दिया है, जिससे वे एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. वानिकी दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने परिवार नियोजन का मजाक उड़ाया.

7. टीके की 6 करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गई : डॉ. हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गयी हैं, जबकि देश में लोगों को अब तक साढ़े चार करोड़ खुराक लगायी गयी हैं. हर्षवर्धन ने टीकाकरण अभियान को जनांदोलन बनाने का भी आह्वान किया.

8. चन्दौली के माटीगांव में खोदाई के दौरान पुरातत्व टीम को मिली प्राचीन दीवार

जिले में बीएचयू पुरातत्व विभाग की टीम खोदाई कर रही है. टीम जैसे-जैसे माटीगांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में खोदाई आगे बढ़ा रही है, टीम को नए अवशेष मिलते जा रहे हैं. रविवार को खोदाई के दौरान टीम को मंदिर के पीछे के भाग में लगभग 10 मीटर लंबी ईंट की दीवार मिली है. इससे टीम में उत्साह है.

9.असम में आक्रामक दिखे पीएम, कहा- कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी

असम में पहले चरण का मतदान होने में अब सात दिनों से भी कम समय बाकी रह गया है. सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करने पीएम मोदी गोलाघाट के बोकाखाट में पहुंचे. पीएम मोदी ने कहा कि असम में पर्यटन को लेकर असीमित संभावनाएं हैं. उन्होंने दावा किया कि तेल के संदर्भ में असम में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है.

10. केरल विस चुनाव : नामांकन पत्रों की जांच पूरी, 1061 उम्मीदवार

केरल विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच के बाद 140 निर्वाचन क्षेत्रों में 1061 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details