दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Jun 30, 2021, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं

1.जम्मू-कश्मीर का 'राजनीतिक भविष्य' तय करेगा परिसीमन आयोग

परिसीमन आयोग छह जुलाई से नौ जुलाई जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा. परिसीमन आयोग का यह दौरा जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक भविष्य तक सकता है. यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक के बाद होने जा रहा है. आयोग का दौरा जम्मू-कश्मीर में नए निर्वाचन क्षेत्र बनाने के लिए जानकारी एकत्र करने के उद्देश्य हो रहा है.

2. जम्मू कश्मीर में 149 साल पुरानी दरबार मूव की परंपरा खत्म

जम्मू कश्मीर में उपराज्यपाल प्रशासन ने सचिवालय के कर्मचारियों को 21 दिनों के भीतर जम्मू और श्रीनगर में आवंटित सरकारी आवास खाली करने का आदेश दिया है. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में 149 साल पुरानी दरबार मूव (Darbar Move) की परंपरा को खत्म करते हुए ऐसा किया गया है.

3. सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में बुधवार को एक घर में सिलेंडर फटने से 45 वर्षीय महिला और उसके दो बेटों और एक बेटी की दम घुटने से मौत हो गई. दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

4. ईटीवी भारत के सवालों का बाबूलाल मरांडी ने दिया जवाब, जानें क्यों कही राजनीति छोड़ने की बात

झारखंड के भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ईटीवी भारत के रीजनल न्यूज को-ऑर्डिनेटर सचिन शर्मा के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि वो चुनाव से नहीं डरते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने राजनीति छोड़ देने की बात तक कह डाली. बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में कोरोना काल के दौरान बेरोजगारी, राजनीतिक हालात, ट्राइबल एडवाइजरी कमेटी और नेता प्रतिपक्ष का दर्जा सहित तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.

5. तमिलनाडु : सीएम स्टालिन ने किया अन्ना स्मारक का दौरा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को यहां स्थित द्रमुक संस्थापक सीएन अन्नादुरई के स्मारक का दौरा किया और द्रविड नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की.

6. पंजाब विधानसभा चुनाव : केजरीवाल के लिए ड्रग्स अब मुद्दा क्यों नहीं है ?

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मगंलार को कहा कि अगर पंजाब में उनकी सरकार बनती है तो हर उस घर को मुफ्त बिजली मिलेगी, जो 300 यूनिट तक खपत करता है, लेकिन इस दौरान केजरीवाल ने ड्रग्स का मुद्दा नहीं उठाया. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि इस बार के चुनाव में केजरीवाल के लिए ड्रग्स का मुद्दा मायने नहीं रखता है. आइए जानतें है इस पर लोगों का क्या कहना है....

7. यूपी विस चुनाव : सपा के लिए आसान नहीं होगा ब्राह्मणों को साधना

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले सभी राजनीतिक दल ब्राह्मण समाज को रिझाने में लगे हुए हैं. वहीं, सपा के ब्राह्मण नेता अपने क्षेत्रों तक ही सीमित हैं, ऐसे में समाजवादी पार्टी के लिए ब्राह्मण समाज को रिझाना आसान नहीं है.

8. UPSC Results : आयोग ने एनडीए और नेवल एकेडमी के परीक्षा परिणाम जारी किए

यूपीएससी ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और नेवल एकेडमी के लिए हुई परीक्षा में सफल रिजल्ट जानने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

9. 'डब्ल्यूएचओ में बड़े सुधारों की तत्काल आवश्यकता' जानें वजह

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि भारत का मानना ​​​​है कि भविष्य की संभावित महामारियों के खिलाफ समय से तथा प्रभावी कदम सुनिश्चित करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में व्यापक सुधारों की तत्काल आवश्यकता है.

10. उत्तराखंड में भाजपा ने तेज की चुनावी तैयारी, दिसंबर तक शीर्ष नेताओं की रैलियां

उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के दिग्गज नेता इस साल नवंबर-दिसंबर में उत्तराखंड में रैलियां करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details