हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.2
दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली हैं.
2. राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र हुआ ₹1511 करोड़ का चंदा
सूरत में श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने ईटीवी भारत से कहा कि देशभर के लोग मंदिर निर्माण के लिए चंदा दे रहे हैं. हमको उम्मीद है कि साढ़े तीन साल के भीतर मंदिर निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.
3. जब वित्त मंत्री ने कहा, कांग्रेस में 'दामाद' का मतलब कुछ और
राज्य सभा में बजट 2021-22 पर चर्चा में भाग लेते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, अगस्त 2016 से जनवरी 2020 तक 3.6 लाख करोड़ से अधिक का लेनदेन यूपीआई के माध्यम से किया गया. उन्होंने कहा, यूपीआई का उपयोग किसके द्वारा किया जाता है? धनी लोगों के द्वारा ? नहीं, मध्यम वर्ग, छोटे व्यापारियों द्वारा. फिर ये लोग कौन हैं? क्या सरकार यूपीआई बना रही है, जिससे समृद्ध लेनदेन को लाभान्वित करने के लिए डिजिटल लेनदेन की सुविधा हो? कुछ दामाद? नहीं. निर्मला सीतारमण ने कहा, मुद्रा योजना के तहत 27,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण स्वीकृत किया गया. मुद्रा योजना का फायदा कौन लेता है? दामाद ? उन्होंने कहा, बजट गरीबों के लिए था, न कि किसी दामाद के लिए. दामाद हर घर में होता है, इस पर कांग्रेस का कॉपीराइट नहीं है. लेकिन लगता है कि कांग्रेस ने इसे ऐसे ही पहचान दी है.
4. केरल में एम्स क्यों नहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब
केरल के कांग्रेस सांसद एडवोकेट अदूर प्रसाद (एटिंगल) ने शुक्रवार को लोकसभा में सवाल पूछा कि उनके राज्य में अब तक एक भी एम्स क्यों नहीं खोला गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने देश के दूसरे हिस्सों में एम्स निर्माण कराने की योजना की शुरुआत की थी. उसके बाद अलग-अलग राज्यों में इसे खोला जा रहा है. जहां तक केरल का सवाल है, तो पिछले छह-सात सालों में केरल ने अब तक कोई भी सहमति नहीं बनाई है.
5. लंबे बालों से रेनु को मिला मुकाम, 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में दर्ज हुआ नाम