दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Apr 19, 2021, 7:09 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच यात्रा करनी हो, तो इन रिपोर्टों को हमेशा रखें अपने साथ

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच आपको यात्रा करनी पड़ जाए, तो घबराएं नहीं. आप अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं, बशर्ते यात्रा करते समय कुछ रिपोर्ट अपने पास जरूर रखें. अलग-अलग राज्यों ने अलग-अलग नियम बना रखे हैं. कुछ राज्यों ने अभी तक यात्रियों के आने-जाने पर किसी तरह की पाबंदियां नहीं लगाई हैं. कई राज्यों ने टेस्टिंग रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है.

2. कोरोना को लेकर 'प्लीज हेल्प' वाले ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को देनी पड़ी सफाई

कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मदद के लिए जिला अधिकारी को टैग कर ट्वीट करने पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को सफाई देनी पड़ गई. उन्होंने कहा कि इंसानियत के नाते उन्होंने मदद की अपील की. लेकिन सोशल मीडिया प र ट्रोल करने वालों ने इसका अर्थ कुछ और निकाल लिया.
3.भारत में कोरोना संकट : मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को दिए पांच अहम सुझाव

भारत में गहराते कोरोना संकट के बीच हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. खुद पीएम मोदी हालात की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि महामारी प्रबंधन का बड़ा हिस्सा कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार करना है.

4. BJP के सायंतन बसु और TMC की सुजाता मंडल के प्रचार पर 24 घंटे की रोक

निर्वाचन आयोग ने विवादास्पद बयानों के लिए भाजपा नेता सायंतन बसु और तृणमूल कांग्रेस नेता सुजाता मंडल के प्रचार करने पर रविवार को 24 घंटे की रोक लगा दी.

5.पश्चिम बंगाल : मालदा में BJP प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, TMC पर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांच चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. कई स्थानों से हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं. हिंसा की ताजा वारदात मालदा जिले से सामने आई है. भाजपा प्रत्याशी को गोली मारे जाने की बात सामने आई है.


6. लापरवाही या अनदेखी : छत्तीसगढ़ में धूल खा रहे 900 रेलवे आइसोलेशन बेड

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हालात यह हैं कि मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर रेलवे ने पिछले साल आइसोलेशन कोच तैयार किए थे. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर और बिलासपुर डिवीजन में 105 आइसोलेशन कोच बनाए गए थे. लेकिन अब तक इसका उपयोग नहीं हो पाया है. रेलवे यार्ड में खड़े-खड़े ये आइसोलेशन कोच कबाड़ हो रहे हैं. इन कोच में 900 बेड खाली पड़े हैं.

7.सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मनोज मुखर्जी का निधन

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मनोज मुखर्जी का शनिवार को निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे.


8. अभिनेता अर्जुन मंजूनाथ का कोरोना से निधन

कोरोना से संक्रमित अभिनेता तथा फिल्म निर्माता डॉ डीएस मंजीनाथ (अर्जुन मंजूनाथ) का रविवार को इलाज के दौरान निधन हो गया. उनका इलाज जयनगर स्थित बेंगलुरु इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (बीआईजी) सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा था.

9. असम के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ भूमिधर बर्मन का निधन

असम के पूर्व मुख्यमंत्री भूमिधर बर्मन का रविवार शाम को गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी.


10.कोरोना : दिल्ली में 1500 ऑक्सीजन बेड के इंतजाम, कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 600 बिस्तरकॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में बनाए जा रहे कोविड केयर सेंटर में 600 बेड्स लगाए जा रहे हैं. ये सभी 600 बेड्स ऑक्सीजन युक्त होंगे. इनमें से 200 बेड्स पर कल से मरीज भर्ती होने शुरू हो जाएंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के अलावा यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में की जा रही व्यवस्था के बाद कुल 1500 बेड ऑक्सीजन युक्त हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details