दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Feb 27, 2021, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, देखें पूरा ब्योरा

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. प. बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होंगे. असम में तीन चरणों में चुनाव होंगे. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक-एक चरण में चुनाव संपन्न होंगे. दो मई को मतगणना है. पूरा ब्योरा यहां देखें.

2. क्या चुनाव तिथियां मोदी, शाह के सुझावों के अनुसार घोषित की गईं? : ममता

पश्चिम बंगाल चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए कि बंगाल में चुनाव आठ चरणों में क्यों कराया जा रहा है. क्या चुनाव तिथियां मोदी, शाह के सुझावों के अनुसार घोषित की गईं?

3. चुनावी बिगुल बजने के बाद भाजपा बोली- प. बंगाल समेत सभी राज्यों में खिलेगा कमल

चार राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव की घोषणा हो गई है. भाजपा ने पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरने का दावा किया है. हालांकि पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव प्रचार की शुरुआत पहले ही हो चुकी है. वहीं पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल में भी भाजपा अच्छे प्रदर्शन का दावा कर रही है.

4. पीएम मोदी आज भारत खिलौना मेला 2021 का करेंगे उद्घाटन

भारत के बढ़ते खिलौना उद्योग को मंच प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 27 फरवरी से दो मार्च तक डिजिटल माध्यम से टॉय फेयर आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस बात की पुष्टी की.

5. माघ पूर्णिमा के दिन नदी में स्नान का है विशेष महत्व, जानें शुभ मुहूर्त और विधि-विधान

माघ पूर्णिमा इस वर्ष 27 फरवरी यानी शानिवार को है. पुराणों में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान और ध्यान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. जानें माघ पूर्णिमा के महत्व के बारे में.

6. जम्मू-कश्मीर के रिहाशी में बरामद हुई हथियारों की बड़ी खेप

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर से आंतकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. सुरक्षाबलों ने जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले में हथियारों बड़ा जखीरा बरामद किया है. इसके लिए सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया.

7. मध्य प्रदेश : बिना सेंसर वाली वेब सीरीज के प्रसारण पर रोक लगाने का प्रस्ताव सदन में पारित

मध्यप्रदेश सरकार ने वेब सीरीज के प्रसारण को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पारित करा लिया है. अब बिना सेंसर से पास और सीरीज के प्रसारण पर रोक लगाई जा सकेगी.

8. किसान आंदोलन को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कही बड़ी बात, जानें

एकलव्य फाउंडेशन के जैविक खेती परिवार संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि किसानों को संगठन की जरूरत है, न कि आंदोलन की. हालांकि, उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो किसान आंदोलन जारी है, वह उसका विरोध नहीं करते हैं.

9. तथ्यों की जांच किए बिना निराधार बयान न दें प्रधानमंत्री मोदी : नारायणसामी

पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शुक्रवार को कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निराधार आरोप लगाए हैं. दरअलल पूर्व मुख्यमंत्री के बयान से एक दिन पहले मोदी ने यहां एक जनसभा में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की आलोचना की थी.


10. पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले सभी इलाकों से सैनिकों को हटाना जरूरी : जयशंकर

सीमा पर शांति और स्थिरता को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के लिए जरूरी बताते हुए भारत ने चीन से कहा है कि पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की पूर्ण वापसी की योजना पर अमल के लिए यह जरूरी है कि टकराव वाले बाकी सभी इलाकों से सैनिकों को हटाया जाए. दोनों देशों ने समय पर अपने दृष्टिकोण साझा करने के लिए हॉटलाइन संपर्क तंत्र भी स्थापित करने पर सहमति जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details