दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - कमजोर पड़ रहा किसान आंदोलन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Feb 16, 2021, 7:07 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केन्द्र नेपाल बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता मापी गई है.

2. पैंगोंग झील के फिंगर 4 को खाली कर रही चीनी सेना, ध्वस्त किए शेल्टर

चीनी सेना पूर्व लद्दाख में एलएसी पर पैंगोंग झील के उत्तरी तट पर फिंगर 4 क्षेत्र को खाली करना शुरू कर दिया है. एलएसी पर विघटन भारत और चीन के बीच सैनिकों के पीछे हटने संबंधी समझौते के अनुसार हो रहा है. एक अधिकारी के अनुसार, फिंगर 4 क्षेत्र में सैनिकों की संख्या में काफी कमी हो गई है.

3. सड़क हादसों को लेकर आई रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, भारत को गरीब बना रहे हादसे!

हर यात्रा इस उम्मीद के साथ शुरू होती है कि वह गंतव्य तक पहुंचने की खुशी के साथ समाप्त होगी. क्या कोई एक यात्रा जीवन यात्रा के लिए बड़ी त्रासदी हो सकती है? दरअसल, देश में सड़क सुरक्षा एक मिथक बन चुका है, क्योंकि हर साल देश में लाखों परिवार बर्बाद हो जाते हैं.

4. टूलकिट केस : दिशा रवि की गिरफ्तारी के विरोध में विपक्ष एकमत

किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर टूलकिट फैलाने के मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस दिशा की गिरफ्तारी का विरोध कर रही है. इस मामले पर केंद्र और विपक्ष आमने-सामने हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इस पूरे मामले के खिलाफ एकमत दिखाई दे रही है.

5. उत्तराखंड सीएम ने दिया फिल्म का मुहूर्त शॉट, कहा- सनातन संस्कृति का आधार है हिन्दुत्व

उत्तराखंड सीएम ने मुख्यमंत्री आवास पर फिल्म 'हिन्दुत्व' का मुहूर्त शॉट दिया. इस दौरान सीएम रावत ने कहा, भारतीय संस्कृति सनातन संस्कृति है और सनातन संस्कृति का आधार हिन्दुत्व है.

6.कमजोर पड़ रहा किसान आंदोलन : घट रही किसानों की संख्या, पर नेताओं के हौसले बुलंद

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि पहले जितनी भीड़ इस आंदोलन को बलवान बना रही थी, वही संख्या अब तेजी से घट रही है. ईटीवी भारत ने आज दिल्ली के सिंघु बॉर्डर स्थित धरना स्थल का जायजा लिया और पाया कि जो जमावड़ा पहले किसानों के दल को मजबूत बना रहा था, वह अब धीरे-धीरे कहीं गुम होता जा रहा है. वहीं, इस पर कई किसान नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं हैं.

7. डीवाईएफआई कार्यकर्ता की मौत का बंगाल की राजनीति पर पड़ेगा असर

डीवाईएफआई कार्यकर्ता मोइनुल इस्लाम की मौत से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. सरकार की भी आलोचना हो रही है. पूरा मामला 2013 के सुदीप्तो गुप्ता की तरह है. ऐसे में आने वाले चुनाव में इसका असर जरूर पड़ सकता है.

8. गुजरात के बिल्डर पर जानलेवा हमला करने वाला शूटर यूपी से गिरफ्तार

गुजरात के बिल्डर टीना उर्फ जयसुख देवराज भाई पडड़िया पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने वाराणसी में शातिर शूटर को गिरफ्तार किया है.

9. पांच राज्यों में आरपीआई को सीटें देने के लिए नड्डा को लिखेंगे पत्र : अठावले

भाजपा के दलित वोट बैंक में इजाफा होने में कहीं ना कहीं आरपीआई से गठबंधन की भी भूमिका है. आने वाले समय में पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. ऐसे में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया यानी आरपीआई का सीटों को लेकर क्या रुख रहेगा इसे लेकर 'ईटीवी भारत' ने पार्टी प्रमुख रामदास अठावले से खास बातचीत की.
10. सीबीएसई स्कूलों में 1 अप्रैल से शुरू होंगी नई कक्षाएं

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार 1 अप्रैल से सीबीएसई स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाएगा. सीबीएसई ने स्कूल बंद रहने से हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details