दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - लश्कर-ए-तैयबा

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Feb 6, 2021, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. तेजस्वी निकालेंगे धन्यवाद यात्रा, बड़ा सवाल- क्या मुकाम तक पहुंच पाएगी?

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इससे पहले भी कई यात्राएं निकाली हैं. उन यात्राओं के ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह बहुत अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या उनकी यह नई यात्रा अपने मुकाम तक पहुंच पाएगी.

2. किसान आंदोलन : संसद में किसान मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सहमत हुई सरकार

केंद्र सरकार राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट पर चर्चा के बाद किसानों के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सहमत हो गई है. क्योंकि इससे पहले विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा स्थगित हो जा रही थी.

3. भारतीय आर्थिक परियोजनाओं को रोकने की चीनी चाल, ETC समझौते से निकला श्रीलंका

कोलंबो बंदरगाह पर इस्टर्न कंटेनर टर्मिनल स्थापित करने के लिए भारत, जापान और श्रीलंका के बीच 2018 में मैत्रिपाला सिरिसेना-रानिल विक्रमसिंघे प्रशासन के दौरान समझौता हुआ था. यह विक्रमसिंघे थे, जिन्होंने एसएलएफपी के साथ हाथ मिलाया और सहयोगी देशों के बीच सहयोग समझौता ज्ञापन को संभव बनाया.

4. डेढ़ साल बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल

जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है. बता दें कि पिछले डेढ़ साल से इस केंद्र शासित प्रदेश में 4जी सेवा बंद थी.


5. राजस्थान : पायलट ने पकड़ी 'किसान एक्सप्रेस', RLP की ट्रैक्टर परेड रही फीकी

राजस्थान में किसान के नाम पर राजनीति साधने की कवायद जोरों पर है. सचिन पायलट ने पूर्वी राजस्थान से अपनी जमीन को मजबूत करने के लिये किसान सम्मेलन और महापंचायतों का दौर शुरू कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संस्थापक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की तरफ से जयपुर में भी ट्रैक्टर रैली के जरिये हुंकार का दावा किया गया.


6. जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस टीम को आतंकियों के पास से तीन जिंदा हैंड ग्रेनेड, एक एके- 47 मैग्जीन और 21 एके राउंड सहित अन्य सामग्री बरामद की गई.

7. धन्नीपुर मस्जिद की जमीन पर विवाद, हाईकोर्ट में जिला प्रशासन ने रखा अपना पक्ष

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दिल्ली की दो महिलाओं ने याचिका दायर कर मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ भूमि को अपनी बताया है. उनका मानना है कि उनके पूर्वज फैजाबाद में रहते थे और यह जमीन उनके पूर्वज की है. वहीं जिला प्रशासन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि धन्नीपुर मस्जिद मामले में कोई विवाद नहीं है. विवाद धन्नीपुर के पड़ोसी गांव शेखपुर जाफर में है

8. बजट अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे ले जाएगा, 2020 का दशक भारत का होगा: जयंत सिन्हा

वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पर भाजपा नेता जयंत सिन्हा ने कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाएगा. देश तेजी से सुधार के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और इसमें बजट से बहुत अधिक फायदा होगा.


9. किसान आंदोलन को मिला शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का समर्थन

हिंदू धर्म गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती भी अब कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में उतर आए हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं और सरकार को कृषि कानून वापस लेने चाहिए.


10. विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के निजीकरण के फैसले का विरोध शुरू

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में विशाखा उक्कू- आंध्रुल हक्कुग (Visakha ukku- Andhrula hakkug) आंदोलन फिर से शुरू हो गया है. विशाखापट्टनम स्टील फैक्ट्री के निजीकरण के केंद्र के फैसले से मजदूर परेशान हैं. निजीकरण की प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग को लेकर शहर में एक विशाल रैली आयोजित की गई. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और केंद्र के फैसले का विरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details