केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि तरल ऑक्सीजन का इस्तेमाल गैर चिकित्सा उद्देश्य के लिए नहीं किया जाए. ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए केंद्र ने कई फैसले लिए हैं. पीएम मोदी ने सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का भी निर्णय लिया है.
6. कोविशील्ड वैक्सीन के लिए भारत को आवश्यक कच्चा माल मुहैया कराएगा अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत में निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन के के लिए तत्काल आवश्यक कच्चे माल के स्रोतों की पहचान की है, जो तुरंत भारत के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
7. पंजाब के मुख्यमंत्री ने केन्द्र को पत्र लिखकर ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की मांग की
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखा है. उन्होंने राज्य का चिकित्सीय ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने घटती आपूर्ति को रेखांकित करते हुए दूसरी बार केन्द्र को पत्र लिखा है.
8. 18-45 साल वाले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, वरना नहीं मिलेगा टीका
एक मई से 18 से 45 साल वाले भी कोरोना का टीका ले सकेंगे. इससे पहले उन्हें कोविन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, वरना उन्हें टीका नहीं मिलेगा. शुरुआती दौर में भीड़ न बढ़े, इसके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. इन लोगों के लिए वैक्सीन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा.
9. प्रमुख बंदरगाहों को ऑक्सीजन, संबंधित उपकरण लाने वाले जहाजों से सभी शुल्क हटाने का निर्देश
देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने सभी प्रमुख बंदरगाहों को निर्देश दिए हैं कि वे फिलहाल उन जहाजों पर शुल्क न लगाएं, जो ऑक्सीजन और संबंधित उपकरण लेकर भारत आ रहे हैं. मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीजन टैंक, ऑक्सीजन बोतल, पोर्टेबल ऑक्सीजन जेनरेटर और ऑक्सीजन कन्स्ट्रेटर लाने वाले जहाजों को प्राथमिकता देने को कहा गया है.
10. सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल रहा बेड तो निजी अस्पताल में होगा इलाज, योगी सरकार उठाएगी खर्च
मुख्य सचिव, सूचना, नवनीत सहगल ने बताया कि यदि सरकारी अस्पतालों में बिस्तर खाली नहीं है तो मरीज का इलाज निजी अस्पताल में होगा. इसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी.