हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. आसमां का सीना चीर ऑक्सीजन की 'संजीवनी' पहुंचा रही वायुसेना
कोरोना महामारी की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है. ऑक्सीजन की कमी से देश के कई शहरों में इंसाने की सांसें साथ छोड़ रही हैं. ऐसे में एक बार फिर भारतीय वायुसेना में ऑक्सीजन रुपी संजवनी को शहर-शहर पहुंचाने के लिए दिन-रात एक कर दिए हैं.
2. प.बंगाल में खेला 'शेष', तमिलनाडु-केरल-असम में निर्णायक बढ़त के अनुमान
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के मतदान समाप्त होने के बाद अब पांचों राज्यों के लिए एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने लगे हैं. जानिए किस राज्य में किस दल की सरकार बनने का अनुमान है.
3. इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस और मौत के मामले
देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कोरोना से होने वाली मौत का बढ़ता आंकड़ा बता रहा है कि हालात बेकाबू हो रहे हैं. खासकर महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, गुजरात जैसे उन राज्यों में जहां सबसे ज्यादा मामले और मौत का आंकड़ा सामने आ रहा है. देश के करीब 10 से 12 राज्यों में मौजूदा कुल एक्टिव केस के करीब 80 फीसदी मामले हैं.
4. देशभर में कोरोना से हाहाकार, कई राज्यों में टूटे सारे रिकॉर्ड
देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर राज्य में कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड स्तर पर आ रहे हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी हो रही है. महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के साथ ही दक्षिण में कर्नाटक और केरल तक में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को बेहद सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है.
5. पीएम मोदी ने बुलाई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक