दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Apr 12, 2021, 7:00 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर भारत ने लगाई पाबंदी

देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर भारत सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर रोक लगा दी है. गौतरलब है कि पिछले कुछ दिनों से देशभर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी देखी जा रही थी. जिसके चलते सरकार ने यह अहम निर्णय लिया है.

2. कूचबिहार की घटना का राजनीतिकरण करना बेहद दुखद : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कूचबिहार की घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने इसे दुखद करार दिया. उन्होंने सवाल किया कि क्या कूचबिहार की घटना के लिए ममता बनर्जी का कुछ दिन पहले का भाषण जिम्मेदार नहीं है.

3. कूच बिहार में नेताओं की एंट्री पर बैन लगाकर तथ्य दबाने की कोशिश कर रहा निर्वाचन आयोग : ममता

सिलीगुड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'ईसी (निर्वाचन आयोग) को एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) का नाम बदलकर मोदी आचार संहिता कर देना चाहिए.'

4. मादक पदार्थों की तस्करी भारत के लिए बड़ी चुनौती

पाकिस्तान चाहता है कि भारत से उसके रिश्ते सामान्य हो जाए. लेकिन वह अपनी कारस्तानी से बाज भी नहीं आना चाहता है. भारत के खिलाफ ड्रग तस्करों को पनाह देता रहा है. एनसीबी के लिए यह बड़ी चुनौती है. समय की जरूरत है कि एनसीबी के साथ सभी एजेंसियां तालमेल के साथ काम करें, ताकि पाकिस्तानी मंसूबों को कभी भी सफल होने न दें.

5. इंदौर में कोरोना स्थिति हुई बदतर, अस्पताल के दरवाजे पर दम तोड़ रहीं जिंदगियां

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना के कहर से हालात बदतर हो चुके हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर के सबसे बड़े सरकारी एमवाई हॉस्पिटल की मोर्चुरी में लाशें रखने के लिए जगह ही नहीं बची है और हॉस्पिटल के गेट पर कई एंबुलेंस लाशों से भरी खड़ी हैं.

6. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया

ओपनर नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया है.

7. अमेरिका ने हमेशा से ही वैश्विक आधिपत्य को बनाए रखने का प्रयास किया है : चीन

बिना इजाजत के अमेरिकी युद्धपोत के भारतीय जल में प्रवेश करने और भारतीय दावों को लेकर चीन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. चीन ने कहा है कि अमेरिका ने हमेशा से ही अपने वैश्विक आधिपत्य को बनाए रखने का प्रयास किया है. हिंद महासागर की रणनीतिक स्थिति को देखते हुए, अमेरिका आसानी से वहां अपना आधिपत्य नहीं छोड़ेगा और न ही किसी देश को इसके साथ साझा करने के लिए बर्दाश्त करेगा. पढ़िए वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

8. सरकार के साथ बातचीत के लिए किसान तैयार, मांगों में नहीं होगा बदलाव : टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि अगर केंद्र उन्हें आमंत्रित करता है, तो यह बातचीत फिर से शुरू हो सकती है. हालांकि उन्होंने कहा कि बातचीत उसी बिंदु से फिर से शुरू होगी जहां 22 जनवरी को समाप्त हुई थी. मांगें भी वही हैं - तीनों 'काले' कृषि कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए, फसलों के लिए एक नया कानून जो एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) सुनिश्चित करने के लिए बनाया जाए.

9. लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं : धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर कहा है कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है.

10. ओडिशा उपचुनाव : प्रचार के दौरान हिंसक झड़प, भाजपा के तीन कार्यकर्ता घायल

ओडिशा के पुरी में पिपिली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान भाजपा और बीजेडी समर्थकों के बीच हिंसा झड़प में भाजपा के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए. जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details