दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - दिग्विजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Feb 23, 2021, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. रेल परियोजना के बहाने ममता पर फिर निशाना साध गए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आज कोलकाता मेट्रो रेलवे के विस्तार का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर फिर निशाना साधा. कट मनी, पानी, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत और बेटियों को हो रही दिक्कतों का मुद्दा उठाया. आइए देखते हैं पीएम मोदी ने किस तरह से इन मुद्दों के जरिए टीएमसी सरकार को घेरा.

2. कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर शाह ने समीक्षा की

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश जैसे कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की.

3. मानहानि मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

हैदराबाद की एक अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि के एक मामले में उसके समक्ष उपस्थित नहीं होने को लेकर गैर जमानती वारंट जारी किया है.

4. हरियाणा : बड़छप्पर हत्याकांड के 12 दोषियों को उम्र कैद

हरियाणा के हिसार की एडीजे गुरविंदर की अदालत ने 2 लोगों की गोली मारकर हत्या और 6 लोगों को घायल करने के मामले में 12 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. अदालत ने कैद के साथ-साथ सभी दोषियों पर 1 लाख 89 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

5. अयोग्यता नोटिस विवाद : पायलट गुट के खिलाफ एसएलपी वापस लेंगे मुख्य सचेतक

सुप्रीम कोर्ट में लंबित चल रहे राजस्थान विधानसभा स्पीकर द्वारा पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित उनके गुट के बागी विधायकों को दिए अयोग्यता नोटिस विवाद केस में अब नया मोड़ आ गया है. मुख्य सचेतक महेश जोशी ने अपने एडवोकेट को एसएलपी वापस लेने के लिए कहा है.

6. ओडिशा में केंद्रीय मंत्री की कार को ओवरटेक करने पर थाने में बैठाए गए पर्यटक

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी के काफिले को दो वाहनों ने ओवरटेक किया. इस पर एस्कॉर्ट गाड़ी ने पर्यटकों की कार को करीब 20 किलोमीटर का पीछा कर रुकवाया, फिर वाहन सवार पर्यटकाें को पांच घंटे तक थाने में बैठाकर रखा गया.

7. आरटीआई के खिलाफ जयराम रमेश की याचिका पर केंद्र की खिंचाई

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने आरटीआई कानून के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिस पर न्यायालय ने केंद्र से जवाब दाखिल करने के लिए कहा था. रमेश की याचिका पर जवाब नहीं देने पर कोर्ट ने केंद्र की खिंचाई की है.

8. दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन देलकर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

केंद्र शासित प्रदेश दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन देलकर सोमवार सुबह मुंबई के एक होटल के कमरे में मृत पाए गए. घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक देलकर के शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.

9. यूपी में इस चौराहे का नाम रखा गया कोरोना वॉरियर चौक, जानिए क्यों

कोरोना काल के दौरान डॉक्टरों ने जान की बाजी लगाकर संक्रमितों का इलाज किया था. कई डॉक्टर संक्रमित हुए और उनकी जान भी गई, इसलिए डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिए ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के पास के चौराहे को अब कोरोना वॉरियर चौक के नाम से जाना जाएगा.

10. पुडुचेरी : उपराज्यपाल ने सीएम नारायणसामी का इस्तीफा राष्ट्रपति को भेजा

पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने मुख्यमंत्री वी नारायणसामी का इस्तीफा राष्ट्रपति के पास भेज दिया है. कांग्रेस गठबंधन के कई विधायकों के इस्तीफा देने के कारण नारायणसामी की सरकार अल्पमत में आ गई थी. जिसके कारण उन्होंने सोमवार को शक्ति परीक्षण से पहले ही इस्तीफा दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details