दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - top ten 7am national news

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

देश
देश

By

Published : Apr 23, 2021, 7:01 AM IST

हैदराबाद :देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.कोरोना की स्थिति पर आज तीन अहम बैठकें करेंगे पीएम मोदी
देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. इससे निबटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हर संभव कदम उठा रही हैं. ताजा घटनाक्रम में पीएम मोदी आज कोरोना की ताजा लहर में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी देश के अग्रणी ऑक्सीजन निर्माताओं सहित कुल तीन महत्वपूर्ण बैठकें कर महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेंगे.

2. कोरोना से संक्रमित संगीतकार श्रवण का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

कोरोना वायरस से संक्रमित संगीतकार श्रवण राठौर का निधन हो गया है. श्रवण के बेटे ने यह जानकारी दी. प्रीतम और अदनान सामी जैसी हस्तियों ने श्रवण के निधन को हिंदी फिल्म उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया है और संगीतकार को श्रद्धांजलि दी है.

3. देश के बड़े शहरों में क्या है बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की उपलब्धता का हाल

देश में कोरोना के मरीजों की तादाद में रोज औसतन 3 लाख का इजाफा हो रहा है. कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ने का सीधा असर स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ा है. अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर तक की कमी सामने आ रही है.

4. हमें हरित ग्रह की जरुरत है, लेकिन दुनिया रेड अलर्ट पर है : गुतारेस

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने जलवायु सम्मेलन में कहा कि प्रकृति हमारा इंतजार नहीं कर रही है और हमें एक हरित ग्रह की जरुरत है, लेकिन दुनिया रेड अलर्ट पर है.

5.थरूर ने सुमित्रा महाजन के निधन की खबर ट्वीट की, उनके स्वस्थ होने की खबर मिलने पर ट्वीट हटाया

कांग्रेस नेता शशि थरूर गुरुवार को फेक न्यूज का शिकार हो गए. दरअसल, उन्होंने ट्वीट करके लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का निधन हो जाने की बात कही, लेकिन भाजपा नेताओं द्वारा महाजन के स्वस्थ होने की जानकारी मिलने के बाद थरूर ने अपना ट्वीट हटा दिया.

6. 1993 विस्फोट मामले के आरोपी की हत्या : अदालत ने छोटा राजन, सहयोगी को बरी किया

सीबीआई की विशेष कोर्ट ने 1993 मुंबई सिलसिलेवार विस्फोट मामले के आरोपी हनिफ कड़ावाला की हत्या के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और उसके सहयोगी को बरी कर दिया है.

7. शगुन की हल्दी पर कोरोना का साया, उठनी थी नर्स की डोली लेकिन अर्थी पर विदा हुई

जब कपराडा तालुका के मोटापोंधा गांव का एक परिवार अपनी बेटी की शादी के समारोह की तैयारी कर रहा था, तो क्या उन्हें पता था कि उनकी खुशियों का यह पल एक त्रासदी में बदल जाएगा. 23 अप्रैल को दुल्हन बनने की प्रतीक्षा में एक नर्स कोरोना से जिंदगी की जंग हार गई और परिवार व चाहने वालों को रोता छोड़ गई

8. 23 अप्रैल : फिल्म और साहित्य की दोहरी क्षति का दिन

इतिहास के पन्ने पलटकर देखें तो 23 अप्रैल को साहित्य और सिनेमा जगत को नुकासन हुआ था. इस दिन अंग्रेजी साहित्य के महान कवि विलियम शेक्सपियर और भारतीय सिनेमा के बेहतरीन निर्देशक सत्यजीत रे का निधन हुआ था.

9. केंद्र की चेतावनी के बाद भी राज्यों ने की अनदेखी, बिगड़े हालात तो पीएम ने संभाला मोर्चा

तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बाद कोविड-19 की लड़ाई में राज्यों के हालात पर केंद्र ने हस्तक्षेप किया और अब प्रधानमंत्री ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र सरकार पर राज्यों की अनदेखी का आरोप लगा रही थी और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की रैलियों पर सवाल खड़े कर रही थी. जिसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कोविद-19 पर कई बैठकें बुलाई हैं.

10. कांग्रेस का कटाक्ष: चुनाव लगभग खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश दिया

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर दिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश को लेकर बृहस्पतिवार को उस पर कटाक्ष किया है. पार्टी प्रवक्ता ने ट्विट किया कि जब चुनाव संपन्न होने को हैं तो आयोग की सख्ती दिखने लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details