दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - दुनिया की बड़ी घटना

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Dec 7, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 अरुणाचल के पास चीन ने तीन नए गांवों का निर्माण किया : रिपोर्ट्स

पूर्वोत्तर भारत में चीन की एक ओर से निर्माण संबंधी गतिविधियों की खबरें हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश की सीमा से सटे इलाकों में चीन ने तीन नए गांवों का निर्माण किया है.

2. किसान आंदोलन पर राष्ट्रपति से मिलेंगे पवार, मोदी सरकार को दी 'चेतावनी'

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि केंद्र सरकार ने अगर कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध का जल्द समाधान नहीं किया तो यह आंदोलन देशव्यापी बन सकता है. उन्होंने कहा कि कानून पारित करने में जल्दबाजी की गई है और अब सरकार के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. एनसीपी कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पवार 9 दिसंबर को राष्ट्रपति कोविंद से भेंट करेंगे.

3. 'छत्तीसगढ़ में 'विश्वास, विकास और सुरक्षा' की त्रिवेणी से होगा नक्सल समस्या का समाधान'

बस्तर में नक्सल समस्या और वर्तमान में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को लेकर ईटीवी भारत ने बस्तर के आईजी सुंदरराज पी से खास बातचीत की है. उन्होंने बताया कि किस तरह बस्तर पुलिस नक्सलवाद से निपटने के लिए अभियान चला रही है और जवानों को किन किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है.

4. ताजनगरी में मेट्रो सेवा : पीएम मोदी आज करेंगे परियोजना का शिलान्यास

पीएम मोदी सोमवार को वर्चुअली आगरा मेट्रो का शिलान्यास करेंगे. इसके लिए सीएम योगी भी आगरा पहुंचेंगे. पीएम मोदी के वर्चुअल इनोग्रेशन के बाद मशीनों से फतेहाबाद रोड पर मेट्रो के पिलर के लिए ड्रिलिंग का काम शुरू होगा.

5. अंधविश्वास : यहां पहुंचते ही पांच मुख्यमंत्रियों ने 'खोयी' सत्ता, येदियुरप्पा ने भी बनाई दूरी !

यूपी में नोएडा को लेकर अंधविश्वास था. यहां जो भी पहुंचता है, वह अपनी सत्ता खो देता है. लेकिन योगी आदित्यनाथ ने इस अंधविश्वास को खत्म कर दिया. कर्नाटक के चामराजनगर जिले से भी कुछ ऐसी ही अफवाहें जुड़ी हैं. कहा जाता है कि यहां अब जो भी सीएम आए, उन्होंने अपना पद खो दिया. वर्तमान सीएम येदियुरप्पा भी उस अंधविश्वास को मानते हैं. हालांकि, कांग्रेस के एक सीएम ने यहां पर 10 बार दौरा किया और अपना कार्यकाल भी पूरा किया. आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है.

6. जम्मू-कश्मीर : डीडीसी चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान, सभी व्यवस्थाएं पूरी

जम्मू-कश्मीर में चल रहे डीडीसी चुनाव के चौथे चरण में 34 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 7 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शुरू होगा और दोपहर 2 तक चलेगा. चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.

7. जानें, क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस?

अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस मनाने का उद्देश्य राज्यों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन के महत्व के बारे में दुनिया भर में जागरूकता पैदा करने और सुदृढ़ करने में मदद करना है.

8. ओपेक देशों में बढ़ेगा तेल उत्पादन, जल्द गिरेंगी ईंधन की कीमतें : प्रधान

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी चुनाव और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से देश में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने पड़े थे, लेकिन सरकार ने उसके लिए एक रोड़मैप तैयार कर लिया है और जल्द ही तेल के दामों में कमी आएगी.

9. भाजपा ने किया गोरखाओं से धोखा, उत्तर बंगाल में तृणमूल ही जीतेगी : बिमल गुरुंग

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. गुरुंग ने कहा, भाजपा ने गोरखाओं के साथ धोखा किया है.

10. कृषि कानून के खिलाफ विजेंदर, कहा- 'काला कानून' वापस नहीं हुआ तो लौटाएंगे खेल रत्न

कांग्रेस नेता और बॉक्सर विजेंदर सिंह ने किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार यदि किसानों की मांगें न मानते हुए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है, तो वे अपना 'खेल रत्न' सम्मान वापस लौटा देंगे. उन्होंने रविवार को सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच जाकर अपनी एकजुटता प्रकट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details