दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - थ्रीडी प्रिंटर मशीन

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Nov 24, 2020, 7:09 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार में जीत के बाद उत्साहित हैं ओवैसी, अब बंगाल 'फतह' की तैयारी

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर शोर से लगी हुई हैं. इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल- मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी बंगाल में चुनाव अभियान शुरू करने जा रही है. पहली रैली को खुद पार्टी प्रमुख ओवैसी संबोधित करेंगे. ऐसे में यदि यहां पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ती है और अल्पसंख्यक वोटों पर सेंध लगाती है तो इसका फायदा भाजपा को होने वाला है.

2. जे पी नड्डा दिसंबर में पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे

बंगाल में 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा का चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने वाला है. इसको देखते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिसंबर में पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे.

3. चक्रवात निवार : तमिलनाडु के तटीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ट्रेन सेवा रद्द

तमिलनाडु पर निवार नामक चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. महाबलीपुरम और कराईकल के बीच 25 नवंबर को भूस्खलन होने की आशंका है. एनडीआरएफ की छह टीमों को कुड्डालोर जिले में भेजा गया है.

4.जानिए तरूण गोगोई के जीवन से जुड़ी कुछ बातें और उनका राजनीतिक सफर

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का निधन हो गया है. वह 86 वर्ष के थे. उनका राजनीतिक सफर शानदार रहा. वह तीन बार असम के मुख्यमंत्री रहे. वह असम के सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहे. 1968 में गोगोई जोरहाट के नगर परिषद के लिए भी चुने गए. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ते चले गए. गोगोई छह बार सांसद भी निर्वाचित हुए.

5.जमशेदपुर : एनटीटीएफ के छात्रों ने बनाई कम कीमत की थ्रीडी प्रिंटर मशीन

जमशेदपुर में एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी शिक्षा संस्थान के 4 विद्यार्थियों ने थ्रीडी प्रिंटर मशीन बनाई है. इसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. इस मशीन के जरिए चीन से अच्छे और सस्ते सामान व खिलौने डिजाइन किए जा सकेंगे.

6.उत्तर पूर्वी राज्यों और भूटान को बांग्लादेश के रास्ते मिलेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी

भूटान का बहुप्रतीक्षित तीसरा अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट गेटवे विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. इससे उत्तर पूर्वी राज्यों और भूटान को बंग्लादेश के रास्ते मजबूत इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी.

7. पीएफआई पर आईएसआईएस से संबंध रखने का आरोप, प्रतिबंध की मांग

देश में सूफी मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन सूफी इस्लामिक बोर्ड ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( पीएफआई ) पर बैन लगाने की मांग की है. सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना सय्यद हसनैन बकाई ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएफआई पर आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने का आरोप लगाते हुए, उस पर बैन लगाने की मांग की.

8. डोकलाम में चीन निर्माण बंदोबस्त पर केंद्र चुप क्यों : कांग्रेस

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सैटेलाइट इमेजरी को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों की उपग्रह तस्वीरें डोकलाम इलाके की हैं. वहां चीन द्वारा ना सिर्फ गांव बसाया गया है, बल्कि एक 9 किलोमीटर लंबी मजबूत पक्की सड़क भी बनायी गयी है इसपर सरकार चुप क्यों है.

9. अजित पवार के साथ सरकार बनाने की घटना याद रखने लायक नहीं : फडणवीस

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि एक साल पहले एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाने की घटना याद रखने लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार गिरती है, तो शपथ ग्रहण समारोह भोर में नहीं होगा.

10. तेलंगाना में 33 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया

तेलंगाना में 33 माओवादियों ने भद्राद्री कोठागुडम जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने कहा कि इनमें से आठ सदस्य पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के हैं, जो पिछले दो वर्षों से माओवादी पार्टी के लिए काम कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details