दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - mamata letter to non bjp leaders

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Mar 31, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 7:09 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ऑपरेशन कमल : हाईकोर्ट ने सीएम येदियुरप्पा के खिलाफ जांच की दी अनुमति

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की ऑपरेशन कमल ऑडियो टेप केस में मुसीबत बढ़ सकती है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले में सीएम येदियुरप्पा की भूमिका की जांच की अनुमति दे दी है.

2. छत्तीसगढ़ : बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड पर फैसला टला, लाश दफनाकर ऊपर उगा दी थी सब्जी

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड पर फैसला टल गया. कोर्ट अब नौ अप्रैल को फैसला सुना सकती है. हत्या के बाद आरोपियों ने लाश को दफनाकर वहां सब्जी उगा दी थी. आखिर ऐसा क्या हुआ था कि अभिषेक की इतनी निर्ममता से हत्या कर दी गई. एक लड़की ने कॉल करके अभिषेक को बुलाया था.

3. ममता ने भाजपा को छोड़कर सभी प्रमुख दलों के नेताओं को लिखा पत्र

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भाजपा को छोड़कर सभी प्रमुख पार्टियों के नेताओं को पत्र लिखा है. ममता ने सभी नेताओं से एकजुट होने की अपील की है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने पत्र में लिखा है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी पार्टियों कोे एकजुट होना जरूरी है.

4. पंजाब : एक अप्रैल से सभी सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा

पंजाब सरकार ने महिला सशक्तिकरण के रुप में महिलाओं को नया तोहफा दिया है. अब एक अप्रैल से पंजाब की सभी सरकारी बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. इससे प्रदेश की करीब सवा करोड़ से ज्यादा महिलाओं को फायदा पहुंचेगा.

5. उत्तर प्रदेश : छात्र ने सहपाठी को मारी गोली, मौत

यूपी के मेरठ में स्कूल के बाहर एक छात्र ने साथी छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया. हत्या करने का कारण प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.

6. ममता की सत्ता से बेदखली का रास्ता नंदीग्राम से ही होकर जाएगा : नकवी

भाजपा सीधे-सीधे दावा कर रही है कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी हार रही हैं. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने भी नंदीग्राम में हुंकार भरी. भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता भी चुनावी जमीन से ये दावा कर रहे कि टीएमसी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार चुनाव हार रही हैं.

7. मई में संसद मार्च करेगा किसान मोर्चा, वहीं डेरा डालने की तैयारी

कृषि कानूनो के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने मई में संसद मार्च करने की घोषणा की है. साथ ही किसानों ने आंदोलन को और तेज करने की योजना बनाई है. संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चड़ूनी ने यह जानकारी दी.

8. भारत से कपास और यार्न आयात करेगा पाकिस्तान

भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार संबंध बेहतर होने की फिर उम्मीद जगी है. पाकिस्तान में शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था आर्थिक समन्वय परिषद ने भारत से कपास और यार्न के आयात की अनुमति दे दी है.

9. एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर चल सकती है किआ की इलेक्ट्रिक कार

एलन मस्क द्वारा संचालित टेस्ला को कड़ी टक्कर देते हुए दक्षिण कोरिया के नंबर-2 वाहन निर्माता किआ ने अपनी इलेक्ट्रिक कार ईवी6 का अनावरण किया. यह कंपनी का पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार है, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर सकती है. इसके अलावा इसमें 18 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज करने की क्षमता भी है. ईवी6 में अन्य ईवीएस की तुलना में अधिक स्पेस के साथ बेहतरीन इंटीरियर मिलता है.

10. मिजोरम में पकड़े गए मानव बाल का संबंध टीटीडी से नहीं है : अतिरिक्त ईओ धर्मारेड्डी

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अतिरिक्त ईओ धर्मारेड्डी ने कहा कि TTD को मानव बाल तस्करी के मामले में सोशल मीडिया पर अनावश्यक रूप से दोषी ठहराया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मिजोरम पुलिस द्वारा टीटीडी नाम दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि बाल को पारदर्शी तरीके से ई-ऑक्शन के जरिए बेचा जाएगा.

Last Updated : Mar 31, 2021, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details