दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सुप्रीम कोर्ट

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Apr 10, 2021, 7:08 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. यूपी : इटावा में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, दस की मौत

इटावा के पिनाहट से लखना मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलट गई है. इस हादसे में दस लोगों की मौत हुई है. वहीं 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.

2. बंगाल में बोले पीएम मोदी- माताओं-बहनों के आंसू गिरने की वजह बन रहीं दीदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के कण-कण में हमारी आस्था, हमारे दर्शन, हमारे अध्यात्म की गाथाएं हैं. भाजपा देश का एकमात्र दल है, जिसे वैचारिक ऊर्जा पश्चिम बंगाल की मिट्टी से मिलती रही है.

3. कूचबिहार फायरिंग : ममता ने अमित शाह को ठहराया जिम्मेदार, मांगा इस्तीफा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार में मतदान के दौरान केंद्रीय बलों की फायरिंग में चार लोगों की मौत की घटना के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहाराया है और शाह के इस्तीफे की मांग की है.

4. प. बंगाल विधानसभा चुनाव: सीतलकुची में वोटिंग स्थगित करने के आदेश, अभी तक 76.16 फीसद वोटिंग

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और उनकी पत्नी डोना गांगुली ने बारिषा विभूषण जनकल्याण विद्यापीठ के मतदान केंद्र में वोट डाला.

5. प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर बुलाया घर, फिर जिंदा जलाकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक युवती ने अपने प्रेमी को पहले घर बुलाया और उसके बाद मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया. युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

6. कोरोना महामारी मोदी सरकार के कुप्रबंधन का परिणाम : सोनिया

सरकार ने कोविड-19 टीकों का निर्यात किया और भारत में इसकी कमी कर दी. सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई कांग्रेस शासित राज्यों की बैठक में यह बात कही.

7. कूचबिहार मामला : टीएमसी ने मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में वोटिंग के दौरान चार लोगों की मौत हो गई. पूरे मामले पर टीएमसी ने मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है.

8. हैदराबाद से तीन नाबालिग बहनें गायब

हैदराबाद के वनस्थलीपुरम स्थित प्रगतिनगर इलाके से तीन किशोरियों के लापता होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम लड़कियों की अपनी मां के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी. परिवार के सदस्यों को डर है कि लड़कियों का किसी ने अपहरण तो नहीं कर लिया.

9. सुप्रीम कोर्ट ने केरल के छात्र थाहा फजल की जमानत याचिका पर एनआईए से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (UAPA) से जुड़े एक मामले में केरल के छात्र थाहा फजल की याचिका पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को नोटिस जारी किया है. जस्टिस नवीन सिन्हा और जस्टिस अजय रस्तोगी की बेंच ने एनआईए को तीन सप्ताह के भीतर मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है.

10. मेडिकल कॉलेज के छात्रों के डांस वीडियो पर सांप्रदायिक टिप्पणी से उपजा विवाद

केरल के त्रिशूर मेडिकल कॉलेज के छात्रों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इसने सांप्रदायिकता पर एक नई बहस छेड़ दी है. 30 सेकेंड के इस डांस वीडियो पर जब एक अधिवक्ता ने सांप्रदायिक कमेंट किया, तो विरोधियों की बाढ़ सी आ गई. इस मामले में कांग्रेस नेता शशि थरुर ने भी ट्विट किया है. जानें क्या है पूरा प्रकरण.

ABOUT THE AUTHOR

...view details