दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - undefined

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 AM
TOP 10 @ 7 AM

By

Published : Mar 14, 2021, 7:06 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. एंटीलिया मामला : एनआईए ने 12 घंटे की पूछताछ के बाद वाजे को किया गिरफ्तार

उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों से लदी एसयूवी मिलने के मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया है. एनआईए ने उनकी गिरफ्तारी विस्फोटकों से भरा वाहन खड़ा करने में भूमिका निभाने और इसमें संलिप्त रहने को लेकर की है.

2. कंधार विमान बंधकों की रिहाई के लिए खुद को सौंपने को तैयार थीं ममता : यशवंत सिन्हा

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कोलकाता स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में सिन्हा ने वर्ष 1999 में एयर इंडिया के विमान का अपहरण कर कंधार ले जाने की घटना को याद किया.

3. विधानसभा चुनाव 2021: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, उम्मीदवारों की लिस्ट होगी फाइनल

भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में मौजूद हैं. माना जा रहा है कि सीईसी की बैठक में तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के उम्मीदवारों के साथ-साथ असम और पश्चिम बंगाल की शेष सीटों के उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा होगी.

4. मध्य प्रदेश : 17 साल के लड़के को जूते चाटने पर किया मजबूर

दो हजार रुपये के विवाद में 17 साल के लड़के को कुछ लोगों द्वारा प्रताणित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

5. टीएमसी सांसद शिशिर बोले, शुभेंदु का करियर खत्म करना चाहती हैं ममता

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी के पिता और टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी के भाजपा में शामिल होने की अकटलें जोर पकड़ रही हैं. भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने शनिवार को शिशिर से मुलाकात की. इस दौरान शिशिर को यह कहते हुए सुना गया कि ममता बनर्जी ने उनके बेटे शुभेंदु का करियर खत्म करने के लिए नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला किया.

6. शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना ने संभाला मोर्चा

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक यह एनकाउंटर जिले के रावलपोरा इलाके में हो रही है.

7.कर्नाटक सीडी कांड : युवती ने जारी किया वीडियो, राजनीतिक गलियारों में सनसनी

कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली सीडी मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर एसआईटी उन दो लोगों की सघन तलाशी कर रही है जो अभी तक लापता हैं. इसी बीच युवती ने एक वीडियो जारी कर सनसनी फैला दी है.

8. कोलकाता और नंदीग्राम में टिकैत की किसान महापंचायत, लोगों से बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की

कोलकाता और नंदीग्राम में आयोजित किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख राकेश टिकैत ने भाजपा को वोट नहीं देने की बात कही. उन्होंने भाजपा को 'धोखेबाजों की पार्टी' बताई.

9. 28 जून से शुरू होगी वार्षिक अमरनाथ यात्रा, एक अप्रैल से पंजीकरण की शुरुआत

इस साल वार्षिक अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होकर रक्षाबंधन तक जारी रहेगी. बता दें, अमरनाथ की यात्रा को लेकर देशभर के भक्तों को साल भर बेसब्री से इंतजार रहता है.

10. क्वाड चार लोकतंत्रों के लिए एक समूह के रूप में काम करने का अवसर : अमेरिकी एनएसए

चार क्वाड देशों के प्रमुखों की शुक्रवार को हुई पहली बैठक को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि क्वाड एक सैन्य गठबंधन नहीं है, यह एक नया NATO नहीं है. इसको लेकर झूठा प्रचार किया जा रहा है. पढ़िए संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details