दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - undefined

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 AM
TOP 10 @ 7 AM

By

Published : Mar 7, 2021, 7:03 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मिथुन से मिले कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट बढ़ी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा पूरा दमखम लगा रही है. इसी बीच बंगाल के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहें है कि मिथुन दा आज पीएम मोदी की रैली में शामिल हो सकते हैं और यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मिथुन दा जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं.

2. 'सेक्युलरिज्म' शब्द भारत की परंपराओं को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा खतरा : सीएम योगी

रामायण विश्वमहाकोश के विमोचन अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारत और भारतीय संस्कृति पर सवाल खड़े करने वालों पर जमकर हमला किया. योगी ने कहा कि भारत की समृद्ध परंपराओं को आगे बढ़ाने में सेक्युलरिज्म शब्द ही सबसे बड़ा खतरा है.

3. ₹1500 करोड़ के चेन मार्केटिंग घोटाले का खुलासा

हैदराबाद में चेन मार्केटिंग गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने गैंग के 24 सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ उनके बैंक खाते से 20 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह ने 1500 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.

4. जम्मू कश्मीर : रोहिंग्या मुसलमानों की बायोमीट्रिक जानकारी जुटाने का काम शुरू

जम्मू कश्मीर में रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान कर उनकी जानकारी जुटाने का काम शुरू कर दिया गया है. जम्मू में 150 से अधिक लोगों की बायोमीट्रिक जानकारी जुटाई गई.

5. नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी होंगे बीजेपी उम्मीदवार, 57 कैंडीडेट की लिस्ट जारी

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. पार्टी ने बंगाल चुनाव के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है

6. भाजपा सांसद नारायण राणे ने की महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

भाजपा नेता नारायण राणे ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है. राणे ने कहा है कि वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे.

7. लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया डेढ़ करोड़ का सोना

राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है. दुबई से लखनऊ आए पांच लोगों के पास से सोना जब्त किया गया है.

8. लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के खिलाफ हिंसा और सहायता से संबंधित शब्द हुए ज्यादा सर्च

एक डाटा अध्ययन के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान आठ एशियाई देशों में महिलाओं के खिलाफ हिंसा से संबंधित कंटेंट सबसे ज्यादा आनलाइन सर्च हुआ. वहीं हिंसा से बचने के लिए सहायता से संबंधित कंटेंट भी ज्यादा ऑनलाइन सर्च किया गया है. जानिए क्या कहती है पूरी रिपोर्ट...

9. पश्चिम बंगाल चुनाव : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूच

कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें 13 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता नेपाल महतो अपनी वर्तमान सीट बाघमुंडी से चुनाव लड़ेंगे.

10. नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच होगा मुकाबला

तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने शुरुआती दो चरणों के लिए अपने 57 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details