दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Mar 13, 2021, 7:07 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.ममता बनर्जी की तबीयत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी

ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. डॉक्टरों ने ममता को एक सप्ताह के बाद दोबारा चेकअप करने के लिए बुलाया है.

2. 'जयश्री राम' के नारे के साथ स्मृति की चुनौती, 'नंदीग्राम से जीत कर दिखाएं दीदी'

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी के नामांकन दाखिल करने से पहले हुई रैली में केंद्रीयमंत्री स्मृति ईरानी शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते सीएम ममता बनर्जी को चुनौती दी कि वह नंदीग्राम से जीत कर दिखाएं. उन्होंने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई केंद्रीय योजनाओं का झूठा श्रेय लेते हुए तस्वीरें खिंचवाती हैं और उन्हें पोस्टरों पर लगवाती हैं.

3. प. बंगाल विधानसभा चुनाव: कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, असंतुष्ट नेताओं के नाम नहीं

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछ चुकी है. इसी सिलसिले में कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.

4. सीबीआई ने पोंजी घोटाला मामले में ममता के करीबी पार्थ चटर्जी को किया तलब

पार्थ चटर्जी ने कहा उन्हें अब तक सीबीआई से इस तरह को कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर मुझे बुलाया जाता है तो मैं निश्चित तौर पर जाऊंगा.

5. क्वाड शिखर सम्मेलन पर बोले विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला: अपनाया गया सकारात्मक एजेंडा

क्वाड शिखर सम्मेलन पर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि क्वाड टीका पहल' सबसे अधिक जरूरी और मूल्यवान है.

6. साहित्य अकादमी ने की युवा पुरस्कारों और बाल साहित्य पुरस्कारों की घोषणा

साहित्य अकादमी ने वर्ष 2020 के लिए युवा पुरस्कारों और बाल साहित्य पुरस्करों की घोषणा शुक्रवार को की. युवा पुरस्कारों की श्रेणी में हिंदी में अंकित नारवाल को आलोचना के लिए, जबकि बाल साहित्य की श्रेणी में कविता के लिए बाल स्वरूप राही को पुरस्कृत किया जाएगा.

7. यूपी : अलीगढ़ के छात्र शादाब ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया नाम

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के 17 वर्षीय छात्र मोहम्मद शादाब ने स्वयं सेवक के तौर पर सामुदायिक सेवाओं के लिए अधिकतम घंटे प्रदान करने के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है.

8. नेपाली नेता ने भारत और नेपाल के संबंध को बताया अटूट

नेपाल के पूर्व मंत्री एकनाथ ढकाल ने भारत और नेपाल के रिश्ते को अटूट करार देते हुए कहा कि उनके देश के साथ संबंधों में कोई भी देश भारत का स्थान नहीं ले सकता है.

9. सरला मुर्मू ने ईमानदारी से स्वीकारा, टीएमसी में समर्पित कार्यकर्ताओं की कमी

टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुईं सरला मुर्मू ने ईमानदारी से स्वीकारा है कि तृणमूल कांग्रेस के पास समर्पित कार्यकर्ताओं की कमी है, जिसकी वजह है कि वह भाजपा में शामिल हो रही हैं.

10. नंदीग्राम का संग्राम : सीपीएम उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी ने दाखिल किया नामांकन

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इस बार नंदीग्राम हाई प्रोफाइल सीट बन गई है. यहां से राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी मैदान हैं. वहीं, भाजपा ने ममता के पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा है. जिसके कारण यह सीट चर्चा में आ गई है और सियासत का अखाड़ा बन गई है. इसी सीट से महागठबंध ने मीनाक्षी मुखर्जी को टिकट दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details