दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - Post Covid19 Syndrome

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Jun 12, 2021, 7:03 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आधे से ज्यादा कम हुई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कीमत : सरकार

सरकार ने व्यापार मार्जिन को सीमित करने का फैसला लिया है. इसके तहत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कीमतों में आधे से ज्यादा की कटौती की गई है.

2. भाजपा में 'उपेक्षित' चल रहे मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी, ममता बोलीं- घर का लड़का है

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि उनके कई नेता फिर से तृणमूल कांग्रेस में वापस जाना चाहते हैं. लेकिन यह सब इतनी जल्दी होगा, शायद किसी ने इसका अंदाजा भी नहीं लगाया था. आज भाजपा के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने फिर से टीएमसी का दामन थाम लिया. भाजपा के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है. बताया जाता है कि शुभेंदु अधिकारी के आने के बाद से रॉय अपने आप को अलग-थलग महसूस कर रहे थे.

3. लालू के जन्मदिन पर 'खेला', मांझी बोले- एनडीए में 'हम'

एनडीए में नाराज चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की मुलाकात तेज प्रताप यादव से हुई है. दोनों नेताओं के बीच 1 घंटे तक बंद कमरे में बात हुई. सूत्रों के अनुसार इस दौरान फोन पर मांझी ने लालू यादव से बात की.

4. सिलीगुड़ी के भाजपा सांसद पर हमला, घायल

सिलीगुड़ी के भाजपा सांसद डॉ जयंत कुमार रॉय पर हमला किया गया. वह घायल हो गए हैं. सांसद ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के गुंड़ों ने उन पर हमला कर दिया था. उनके साथ जितने भी आदमी थे, उन पर भी हमला किया गया.

5. horoscope today 12 june 2021 राशिफल : यात्रा से बचें वृषभ, कुंभ, मीन राशि वाले

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-

6. Post Covid-19 Syndrome : नए फंगस से नई मुसीबत, फेफड़ा कर देता है बेकार

कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों में अब एस्परगिलस फंगस के इन्फेक्शन के मामले सामने आ रहे हैं. पटना में ऐसे आठ मरीज मिले हैं. एस्परगिलस फंगस वाइट फंगस से अधिक खतरनाक है. समय पर इलाज न मिले तो अचानक से मरीज का सांस लेना बंद हो जाता है और मरीज की मौत हो जाती है.

7. भारत से 1,300 सिम की तस्करी करने वाले चीनी नागरिक को बांग्लादेश सीमा पर पकड़ा गया

बीएसएफ (BSF) ने बताया कि भारत-बांग्लादेश की सीमा अवैध तरीके से पार करने की कोशिश में पकड़े गऐ चीन के नागरिक और उसके साथियों ने करीब 1,300 भारतीय सिम कार्ड की अंत:वस्त्रों में छिपाकर अपने देश में तस्करी की है. इसका खुलासा चीनी नागरिक हान जुनवे से पूछताछ में हुआ.

8. परमबीर सिंह के खिलाफ हाईकोर्ट में एक और याचिका दायर

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Former Mumbai Police Commissioner Parambir Singh's) के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट (Mumbai High Court ) में नई याचिका दायर की गई है. याचिका में परमबीर पर आरोप लगाया गया है कि एक डेवलपर से स्थानीय पुलिस थाने के माध्यम से 200 करोड़ रुपये की मांग की गई थी.

9. YSRCP ने स्पीकर से सांसद राजू को अयोग्य घोषित करने का किया अनुरोध

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी संसदीय दल (YSRCP Parliamentary party ) के मुख्य सचेतक मार्गनी भरत ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) से मिलकर सांसद रघुराम कृष्ण राजू (RAGHURAMA KRISHNA RAJU) को अयोग्य घोषित करने का अनुरोध किया.

10. वाइस एडमिरल ने रसद तैयारियों की समीक्षा की

वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह ने विशाखापत्तनम में सामग्री संगठन का दौरा कर रसद तैयारियों की समीक्षा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details