दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - TOP 10

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Feb 13, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. उपयुक्त समय पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा जरूर देंगे : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक का राज्य के दर्जे से कोई संबंध नहीं है और उपयुक्त समय पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा.

2. 17 महीने में हिसाब मांगने वालों ने 70 सालों तक क्या किया : अमित शाह

अमित शाह ने कहा, 44,000 कश्मीरी पंडितों के परिवारों को जिनके पास राहत कार्ड है, उन्हें 13,000 रुपये प्रति महीने सरकार देती है. निशुल्क राशन देते हैं.

3.बढ़ती तकरार : शिवसेना ने केंद्र से महाराष्ट्र के राज्यपाल को वापस बुलाने की अपील की

महाराष्ट्र में शिवसेना ने शनिवार को राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर भाजपा के ढर्रे पर चलने का आरोप लगाया है. शिवसेना ने कहा कि अगर केंद्रीय गृह मंत्रालय चाहता है कि संविधान, कानून और नियम बरकरार रहे तो उसे राज्यपाल को वापस बुला लेना चाहिए. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

4. पंजाब : बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाक घुसपैठिए को मार गिराया

पंजाब के तरन-तारन में बीएसएफ के जवानों ने देर रात 2:30 बजे सीमा पर बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं और खतरे को भांपते हुए उन्होंने गोली चलाई. अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह तलाश अभियान चलाया गया तो वहां एक पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव बरामद हुआ.

5. लोक सभा में बोले अधीर- सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद जो सपने दिखाए, वे पूरे नहीं हुए

टीएमसी सांसद सौगत रे ने कहा कि बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लिया. यह क्या उपलब्धि है? विकास रुक गया है. अच्छी बात यह है कि वहां चुनाव हुआ. वहां अभी स्थिति में सुधार की जरूरत है.

6. सीतारमण बोलीं, बजट भारत को 'आत्मनिर्भर' बनाने की दिशा में एक अगला कदम

शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोक सभा में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि केंद्रीय बजट 2021-2022 ने भारत को 'आत्मनिर्भर' बनने के लिए गति प्रदान की है. वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी गरीब और आम जनता की मित्र है.

7. फार्मेसी की छात्रा के अपहरण और गैंग रेप के आरोप निकले मनगढ़ंत : पुलिस कमिश्नर

फार्मेसी की छात्रा के अपहरण और गैंग रेप के आरोप पुलिस जांच में झूठे निकले. पुलिस ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण लड़की ने अपहरण और गैंगरेप की झूठी कहानी रची थी.

8. जैश आतंकी ने की अजीत डोभाल के ऑफिस की रेकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी हिदायत-उल्लाह मलिक के पास से रेकी का वीडियो मिलने के बाद एमएसए अजीत डोभाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

9. रिंकू शर्मा हत्याकांड : 'आप' के निशाने पर गृह मंत्री अमित शाह, मांगा इस्तीफा

रिंकू शर्मा हत्याकांड में आम आदमी पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भाजपा राज में अब हिन्दू भी सुरक्षित नहीं हैं और इसके लिए गृह मंत्री जिम्मेदार हैं.

10. जानें प्रख्यात साइंटिस्ट चार्ल्स रोबर्ट डार्विन से जुडी खास बातें

चार्ल्स रोबर्ट डार्विन को साइंस ऑफ इवोलुशन (क्रमिक विकास संबंधी विज्ञान) में अहम योगदान के लिए जाना जाता है. इन्होंने क्रमिक विकास को एक वैज्ञानिक सिद्धांत बताया और इसे नेचुरल सेलेक्शन का नाम दिया. 1859 में अपनी किताब 'ऑन द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज में अपने इस इवोलुशन (क्रमिक विकास) के सिद्धांत को प्रकाशित किया. डार्विन एक भूवैज्ञानिक के रूप में भी जानें जाते थे. इन्होंने अर्थवर्मस (केंचुए), जंगली आर्किडस को लेकर भी काफी अघ्ययन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details