दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1pm : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jul 6, 2021, 1:00 PM IST

हैदराबाद :देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. थावरचंद गहलोत कर्नाटक के नए राज्यपाल नियुक्त

कैबिनेट के विस्तार से पहले मोदी सरकार ने बड़ा फैसला (Big decision of Modi government) लिया है. केंद्रीय मंत्री थावरचंद्र गहलोत (Union Minister Thaawarchand Gehlot) को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है.

2. समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट का केंद्र को नोटिस

14 अक्टूबर 2020 को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील मेनका गुरुस्वामी ने कहा था कि पूर्वी दिल्ली के एसडीएम ने उनकी शादी की अनुमति नहीं दी. यहां तक कि याचिकाकर्ताओं को एसडीएम के दफ्तर में प्रवेश नहीं करने दिया गया.

3. पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग, बुधवार को कैबिनेट विस्तार संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल को लेकर चल रही चर्चा के बीच गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ बैठक की है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज देश शाम गठबंधन पार्टी के नेताओं के साथ कैबिनेट विस्तार पर चर्चा करेंगे.

4. देश में 111 दिन बाद सबसे कम कोरोना केस, 24 घंटे में 34,703 नए केस

देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में कमी आई है. पिछले कुछ दिनों कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 40-50 हजार के आसपास आ रहे हैं.

5. राहुल का मोदी पर हमला- मित्रों वाला राफेल, सवाल करो तो जेल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और राफेल डील के मसले को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उठाया.

6. Twitter ने नहीं की शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी ट्विटर भारत के नए आईटी नियमों का पालन करने में नाकाम रही है. वहीं दिल्ली उच्च न्यायालय ने शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति में ट्विटर द्वारा देरी पर नाराजगी व्यक्त की है. न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा है कि आपकी (ट्विटर की) प्रक्रिया में कितना समय लगता है? अगर ट्विटर को लगता है कि यह हमारे देश में जितना चाहे उतना समय ले सकता है, मैं इसकी अनुमति नहीं दूंगी.

7. देश में मार्च से कोरोना के SARS-CoV-2 मामलों में तेजी से वृद्धि देखी: एनटीएजीआई

विगत एक मार्च से SARS-CoV-2 मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीजीआई) की एक महत्वपूर्ण बैठक में यह बात सामने आई.

8. बंगाल के बर्धमान में ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

पश्चिम बंगाल में बर्धमान स्टेशन पर सोमवार को हावड़ा-राधिकापुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. हालांकि, इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ. हादसे के कारण एक घंटे तक ट्रेन सेवा बाधित रही.

9. गडकरी ने वाहन निर्माताओं से गुणवत्ता में सुधार करने काे कहा

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को वाहन विनिर्माताओं से आह्वान किया कि वे अपनी गुणवत्ता एवं मानकों में लगातार सुधार करें ताकि निर्माण को अंतरराष्ट्रीय मानदंडों (international norms) के अनुरूप बनाया जा सके

10. नर्मदा बाढ़ के पानी का अतिरिक्त दस लाख एकड़ फुट कच्छ को देने की परियोजना मंजूर

गुजरात सरकार ने सोमवार को एक परियोजना को मंजूरी दी. जिसका उद्देश्य सरदार सरोवर बांध से बहने वाले नर्मदा के बाढ़ के पानी का अतिरिक्त दस लाख एकड़ फुट बंजर कच्छ क्षेत्र को मुहैया कराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details