दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Dec 24, 2020, 1:20 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. राष्ट्रपति से मिले राहुल, कहा-कृषि कानून वापस लेने ही होंगे, हिरासत में प्रियंका

कांग्रेस मार्च को रोके जाने के बाद राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद राष्ट्रपति से मिले. मुलाकात के बाद राहुल ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. नए कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा. किसानों की आवाज राष्ट्रपति तक पहुंचाई है. कृषि कानून को वापस लिया जाए. किसान दुख-दर्द में मर रहे हैं. किसान-मजदूर मोदी सरकार में परेशान हैं. किसान के सामने कोई शक्ति खड़ी नहीं हो सकती है. किसानों के निवेश का फायदा दो तीन लोगों को हो रहा है. किसानों को पता है चोरी हो रही है.

2. पेरिस अकॉर्ड के पर्यावरण के लक्ष्यों को पूरा कर रहा भारत : पीएम मोदी

विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि विश्वविभारती के 100 वर्ष होना प्रत्येक भारतीय के गौरव की बात है. मेरी लिए भी ये सौभाग्य की बात है कि आज के दिन इस तपोभूमि का पुण्य स्मरण करने का अवसर मिल रहा है.

3. आंदोलन का 29वां दिन : किसान ने केंद्र से कहा, नए कानूनों में संशोधन मंजूर नहीं

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 29वां दिन है. कंपकंपाती सर्दी में भी किसान कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए सड़क पर डटे हुए हैं.

4. 24 दिसंबर : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस, जानिए क्या हैं आपके अधिकार

हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है. उपभोक्ता कानून उपभोक्ताओं के हितों को बेहतर संरक्षण प्रदान करता है. अगर किसी उत्पाद से आपको नुकसान पहुंचा है या यह अपनी शर्तों पर खरा नहीं उतरता है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. उचित मुआवजा का दावा कर सकते हैं. इसके लिए अलग से उपभोक्ता अदालत की व्यवस्था की गई है. आइए विस्तार से जानते हैं.

5. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,712 नए मामले, 312 लोगों की मौत

देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी होती दिख रही है. पिछले पिछले 24 घंटों में 24,712 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,01,23,778 हो गई है. इसके साथ ही 24 घंटों में 312 लोगों की मौत भी हुई, जिसके बाद यह (मौत) आंकड़ा बढ़कर 1,46,756 हो चुका है.

6. हैरतअंगेज: लाश समझ जिसे नदी से निकाला बाहर, वह महिला निकली जिंदा

बिहार के वैशाली से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है. एक महिला 12 घंटे तक गंगा नदी में बहती रही और करीब 10 किलोमीटर दूर तक बह कर आ गई. मछुआरों की नजर महिला पर पड़ी, जिसके बाद उसका रेस्क्यू किया गया. महिला सही सलामत है.

7. तमिलनाडु में बनाई गई एस पी बालासुब्रमण्यम की 6 फीट ऊंची केक की प्रतिमा

25 सिंतबर को चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में एस पी बालासुब्रमण्यम का निधन को गया था. उनके निधन से दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को बहुत बड़ा झटका लगा. उन्हें श्रद्धांजलि के तौर पर उनकी 6 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है. इस प्रतिमा की खास बात यह है कि यह 6 फीट ऊंचा केक है.

8. मैला ढोने वालों और सफाई कर्मचारियों के जीवन में कोई बदलाव नहीं

सरकार ने 1993 में सफाई कर्मचारी नियोजन और शुष्क शौचालय सन्निर्माण (प्रतिषेध) अधिनियम के खिलाफ एक कानून बनाया. राज्यों की ज़िदगी रवैये के कारण किसी भी स्तर पर कानून को ठीक से लागू नहीं किया. बीस साल बाद, 2013 में, मानव मलमूत्र को साफ करने के लिए मनुष्यों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने और उनके पुनर्वास के लिए कानूनी गारंटी प्रदान करने के लिए एक और कानून पारित किया गया. लेकिन इसके बाद भी मैला ढोने वालों और सफाई कर्मचारियों के जीवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

9. पश्चिम बंगाल : भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के खारदाह पुलिस स्टेशन में बुधवार शाम को बैरकपुर (डब्ल्यूबी) में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया.

10. नौ दिसंबर के बाद से ब्रिटेन से 1,200 यात्री तेलंगाना पहुंचे

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि ब्रिटेन से 1,200 यात्री तेलंगाना पहुंचे हैं.जो लोग लौटे हैं उनमें से कोई भी वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details