दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

By

Published : Jan 2, 2021, 1:11 PM IST

अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर
अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना वैक्सीन दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में फ्री मिलेगी : डॉ.हर्षवर्धन

कोरोना वैक्सीन जैसी दिल्ली में फ्री होगी क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगा' सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगा.

2. पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

पूर्व गृहमंत्री और जालोर-सिरोही के पूर्व लोकसभा सांसद बूटा सिंह का शनिवार को निधन हो गया. दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है.
3.ओडिशा को मैंनेजमेंट जगत में नई पहचान देगा आईआईएम : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ओडिशा के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के स्थायी परिसर की आधारशिला रखी.

4. पुलवामा में आतंकी हमला : सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, 8 नागरिक घायल

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल बस स्टैंड पर आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में 8 आम नागरिक घायल बताए जा रहे हैं.

5. यूपी: हरिहरपुर नगर पंचायत को प्रदेश में मिला पहला स्थान, पीएम ने किया सम्मानित

संतकबीरनगर की हरिहरपुर नगर पंचायत ने देश भर में नाम रोशन किया है. ये नगर पंचायत भले ही छोटी हो, लेकिन हरिहरपुर नगर पंचायत ने इतना बड़ा काम किया है कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे सम्मानित किया.

6. कोई हिंदू भारत विरोधी नहीं हो सकता, उसे देशभक्त होना ही पड़ेगा : मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने शुक्रवार को महात्मा गांधी पर लिखी पुस्तक 'मेकिंग ऑफ ए हिंदू पैट्रियट' का विमोचन करते हुए कहा कि कोई हिंदू है तो उसे देशभक्त होना ही पड़ेगा यह उसके मूल में है.मोहन भागवत ने कहा कि देश भक्ति की प्रवृत्ति हर व्यक्ति में होती है.भारत में व्यक्ति, इस भूमि को अपना मानता है.

7. हरियाणा : लव मैरिज से नाराज लड़की के भाइयों ने जीजा को उतारा मौत के घाट

पानीपत में हॉरर किलिंग का एक मामला सामने आया है. जहां लव मैरिज से नाराज लड़की के भाइयों ने अपनी जीजा की चाकू मारकर हत्या कर दी.


8.भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों के लिए कड़ाके की सर्दी बनी चुनौती

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात जवान कड़ाके की ठंड के बीच सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी भी निभा रहे हैं. ऐसे हालातों में बीएसएफ जवानों को विभिन्न समस्याओं का सामना करता पड़ता है. कई बार घने कोहरे से निपटना जवानों के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है.

9. कंगना रनौत को कोर्ट से लगा झटका, फ्लैट में तोड़फोड़ रोकने की अर्जी खारिज

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को शुक्रवार को मुंबई के एक कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने कहा कि कंगना ने नियमों का उल्लंघन कर तीन फ्लैटों का आपस में मर्जर कर लिया.

10. नई दिल्ली : मोती नगर इलाके में लगी आग, दमकल ने पाया आग पर काबू

नई दिल्ली के मोतीनगर इलाके के रामा रोड स्थित हार्ले डेविडसन की एक शो रूम में देर रात अचानक आग लग गई. हादसे के बाद मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से लगभग 25 फायर टेंडर ने आकर सुबह 6:00 बजे के करीब आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details