हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. ईयू के सात देशों और स्विट्जरलैंड ने दी कोविशील्ड को मंजूरी
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला के कोविशील्ड वैक्सीन को स्विट्जरलैंड समेत सात यूरोपियन देशों में मान्यता मिली गई है. बता दें अदार पूनावाला ने 26 जून को कहा था कि कोविशील्ड का टीका लगवाने वाले भारतीयों को यूरोपीय संघ की यात्रा के दौरान आ रही समस्या का मसला यूरोपीय संघ के उच्चतम स्तर पर उठाया जाएगा और इसके जल्द ही समाधान की उम्मीद है.
2. बाबूलाल मरांडी ने क्यों कही राजनीति छोड़ने की बात, देखिए खास बातचीत
झारखंड से भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि वो चुनाव से नहीं डरते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने राजनीति छोड़ देने की बात तक कही.
3. Horoscope today 1st july 2021 राशिफल : वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, मकर, मीन राशि वालों के लिए खास है आज का दिन
कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-
4. पूर्व भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
संतकबीरनगर (यूपी) से भाजपा के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का बुधवार देर रात गुरुग्राम स्थिति मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वह करीब 50 वर्ष के थे. शरद त्रिपाठी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की सूचना से राजनीतिक गलियारों और उनके समर्थकों में शोक की लहर है. पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
5. आप के काफिले पर हमले के बाद केजरीवाल ने गुजरात के सीएम से बात की